उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीसरी लहर की तैयारी, BHU में लगाया जा रहा ऑक्सीजन प्लांट - पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र

कोरोना महामारी के विकराल रूप देखने के बाद तीसरी लहर से बचने की तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में ऑक्सीजन की क्षमता बढ़ाई जा रही है.

BHU में लगाया जा रहा ऑक्सीजन प्लांट
BHU में लगाया जा रहा ऑक्सीजन प्लांट

By

Published : Jun 18, 2021, 1:49 PM IST

वाराणसी:काशी में कोरोना के सेकेंड वेब को मात देने के बाद अब थर्ड वेव से लड़ने की पूरी तैयारी है. इसके लिए हर प्रकार के आवश्यकताओं की पूर्ति की जा रही है, ताकि आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में ऑक्सीजन की क्षमता बढ़ाई जा रही है. पीएम केयर्स फंड से अस्पताल में 1000 एलपीएम का पीएस ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. इस प्लांट के माध्यम से अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों को फौरन लाभ पहुंचाई जाएगी.

BHU में लगाया जा रहा ऑक्सीजन प्लांट

प्रोफेसर के के गुप्ता ने बताया कि ये व्यवस्था पीएम केयर्स फंड के माध्यम से हमें मिलने जा रही है. इसको हम लोग पीएसए प्लांट (प्रेशर स्वंगिग एग्जाममेंट प्लांट) कहते हैं. वातावरण से ऑक्सीजन लेकर के उसको फिल्टर करके देते हैं. उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे ऑफ इंडिया के जो इंजीनियर हैं, वह यहां आए हुए हैं इसके फाउंडेशन का काम करने के लिए उसका मटेरियल आ चुका है. इंजीनियर ने भी अपना लेआउट प्लॉन दे दिया है. दोनों इंजीनियर ग्रुप मिलकर ये व्यवस्था बना रहे हैं. इसके लिए जो जमीन चाहिए था उसे हम लोगों ने चिन्हित करके दोनों संस्थानों को बता दिया.

BHU में लगाया जा रहा ऑक्सीजन प्लांट

प्रोफेसर गुप्ता ने बताया कि इस प्लांट से हम लोगों को 1000 लीटर पर मिनट के हिसाब से ऑक्सीजन मिलेगा. इसकी प्योरिटी 98 प्रतिशत के आसपास होगी जो कि हमारे लिए पर्याप्त है. उन्होंने बताया कि इसके रखरखाव के लिए ज्यादा जरूरत नहीं है. इस प्लांट के माध्यम से 100 बेड तक आसानी से ऑक्सीजन मिल जाएगा.

इसे भी पढ़ें:पीएम साहब कभी फुर्सत मिले तो अपने क्योटो पर भी नजर डालिए : अजय कुमार लल्लू

ABOUT THE AUTHOR

...view details