वाराणसीः कोरोना महामारी और लॉकडाउन के संकट से देश तो उभर रहा है लेकिन जनता अभी भी महंगाई की मार से त्रस्त है. यूपी सहित कई राज्यों में डीजल-पेट्रोल की कीमतों ने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसके अलावा एलपीजी के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है, जिस वजह से मोदी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, सुभासपा सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं.
रोजगार और महंगाई का मुद्दा
पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. सपा नेता सुमित जायसवाल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल सहित रसोई गैस के आसमान छूते दाम आम लोगों के लिए मुश्किल का सबब बन रहा है. लोगों के महीने का बजट पूरी तरह से बिगड़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि यह वही सरकार है जो सत्ता में आने के पहले बड़े-बड़े वादे करके सत्ता में आई थी. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि महंगाई पर नियंत्रण करे और रोजगार का सृजन करे.