वाराणसीः भदोही के दुर्गा पंडाल (Durga Pandal of Bhadohi) में हुए हादसे के बाद घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में कराया जा रहा है. वहीं इन घायलों तक राजनीतिक पार्टियों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. जहां सपा व कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडलों द्वारा मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इसके बाद जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर मुआवजे की मांग की है.
सपा ने की एक करोड़ मुआवजे की मांग
सपा प्रतिनिधिमंडल के साथ एमएलसी आशुतोष सिन्हा मरीजों के बीच पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ितों का हालचाल जाना. इसके बाद घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने आरोप सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना भ्रष्टाचार के कारण हुई है. इसमें जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही है. उन्होंने सरकार से मांग की कि तत्काल मृतकों को एक करोड़ और घायलों को 25 लाख का रुपये मुआवजा देने की मांग की है.
कांग्रेस ने जिला प्रशासन पर उठाया सवाल
कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय भी बीएचयू ट्रामा सेंटर मरीजों का जानने पहुंचे. जहां उन्होंने ने इस मामले में जिला प्रशासन को दोषी ठहराते हुए मुआवजे की मांग की है . उन्होने कहा कि सरकार को मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये और घायलों को 5 से 10 लाख तक का मुआवजा दे.