उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: BHU में औषधि कृषि बढ़ाने के लिए एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन

बीएचयू के स्वतंत्रता भवन सीनेट हॉल में एक दिवसीय औषधि संगध पौध उत्पाद विक्रेता उद्योग व्यवसाय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका मूल उद्देश्य किसानों की आय और औषधि कृषि की खेती को बढ़ावा देना है.

etv bharat
बीएचयू में औषधि संगध पौध उत्पाद विक्रेता सम्मेलन का आयोजन.

By

Published : Mar 1, 2020, 9:17 AM IST

वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन के सीनेट हॉल में एक एक दिवसीय औषधि संगध पौध उत्पाद सम्मेलन का आयोजन किया गया. वन विभाग वाराणसी और आयुर्वेद संकाय चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू के सहयोग से इसे आयोजित किया गया. इसका मूल उद्देश्य गंगा ग्राम एवं गंगा नदी से 10 किमी. परिधि में आने वाले किसानों की आय और औषधि पौधों की खेती को बढ़ावा देना है.

बीएचयू में औषधि संगध पौध उत्पाद विक्रेता उद्योग व्यवसाय सम्मेलन का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में किसानों को ज्यादा से ज्यादा औषधि की खेती करने के लिए प्रेरित किया गया. इसके साथ ही डायरेक्ट बड़ी कंपनियों से इनका सीधे संवाद कराया गया. इन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए दोनों पक्षों ने अपनी बात रखी.

इसे भी पढ़ें:-सीबीआई कोर्ट ने मुझे आरोपी बनाकर भगवान श्री राम के और करीब ला दिया: उमा भारती

यह बहुत ही आवश्यक है कि आयुर्वेदिक खेती में वन विभाग का सहयोग हम लोग सुनिश्चित करने जा रहे हैं, जो सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली औषधियां हैं, गंगा बेसिन में होंगी. उनका ज्यादा से ज्यादा उत्पात किया जाए. आयुर्वेद संकाय इसके लिए किसानों को ट्रेनिंग देगा.
-डॉ. यामिनी भूषण त्रिपाठी,आयुर्वेद संकाय प्रमुख ,बीएचयू

गंगा किनारे के 10 जनपद से यहां पर किसान आए हैं. गंगा नदी के 10 किलोमीटर के अंदर में जो गांव आते हैं. उन लोगों को यहां बुलाया गया है. मेडिसिनल और एरोमेटिक प्लांट्स के कल्टीवेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके लिए किसानों को सब्सिडी दी जाएगी.
-महावीर कौजगी, वन अधिकारी, वाराणसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details