वाराणसी: जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले रियल स्टेट कारोबारी से फोन पर 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई. रंगदारी न देने पर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की भी धमकी दी गई है. रियल स्टेट कारोबारी के तहरीर पर भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच कर रही है. जिस नंबर से कारोबारी को फोन आया है उसे सर्विलांस पर लगाकर जांच की जा रही है. पुलिस ने व्यापारी को सुरक्षा भी मुहैया कराई है.
जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि उनके मोबाइल पर 30 दिसंबर को दो बार कॉल आई. कॉल करने वाले ने कहा कि वह माफिया बीकेडी सिंह बोल रहा है और उसने एक करोड़ रुपए की मांग की. उसने रुपए न देने पर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की भी धमकी दी है. जितेंद्र कुमार ने कहा इस धमकी से मेरा परिवार डरा हुआ है, जिसकी लिखित शिकायत मैंने भेलूपुर थाने में दी है और मुकदमा दर्ज हो गया है.