उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोहनिया थाना परिसर में एक जोड़े का हुआ विवाह

वाराणसी जिले के रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने थाना परिसर में एक जोड़े का विवाह संपन्न कराया. युवक युवती से शादी करने के लिए कई महीनों से टाल रहा था. इसकी शिकायत पर थाना प्रभारी ने दोनों का विवाह करा दिया.

रोहनिया थाना परिसर में एक जोड़े का हुआ विवाह
रोहनिया थाना परिसर में एक जोड़े का हुआ विवाह

By

Published : Dec 25, 2020, 7:07 PM IST

वाराणसीःजनपद के रोहनिया थाना परिसर में पुलिस की मौजूदगी में एक जोड़े का विवाह संपन्न हुआ. कई महीने से वादा करने के बाद युवक युवती से विवाह करने के लिए इंकार कर रहा था. इसकी शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी ने युवक और युवती को बुलाकर थाना परिसर में दोनों का विवाह करा दिया. इंस्पेक्टर के इस नेक पहल से दो परिवार को उजड़ने से बच गया.

बहोरनपुर गांव राजपति पटेल की पुत्री सुशीला पटेल ने शुक्रवार रोहनिया थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि मड़ुवाडीह थाना क्षेत्र के कंदवा निवासी विजय बहादुर पटेल के पुत्र साहिल पटेल ने विगत कई महीनों से शादी करने का वादा किया था. मगर अब शादी करने से इंकार कर रहा है.

दोनों पक्ष शादी करने के लिए हुए राजी
इसके कुछ देर बाद थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने दोनों पक्षों के परिजनों को थाने पर बुला कर समझाया. इस दौरान लड़का-लड़की बालिग होने के कारण दोनों पक्ष थाने पर ही शादी करने के लिए सहमत हो गए. इसके बाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परशुराम त्रिपाठी के मौजूदगी में थाना परिसर स्थित मंदिर में लड़का व लड़की द्वारा एक दूसरे को वरमाला पहनाया. शादी के उपरांत वर वधु के दोनों पक्षों के परिजनों ने आशीर्वाद दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details