वाराणसी: काशी में भूमा अध्यात्म पीठ द्वारा अराधना दिवस के मौके पर भूमा घाट पर 25 फीट ऊंचे अमृत कलश पर नटराज विग्रह की स्थापना की गई है. इस कार्यक्रम में शुक्रवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल हुए. कार्यक्रम के मठ में 4 कथाओं शिव पुराण, श्रीमद्भागवत कथा, रामकथा और देवी पुराण सहित पहली बार काशी में 18 पुराणों का शुभारंभ हो रहा है.
स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने बताया कि भूमा घाट पर 25 फीट ऊंचे अमृत कलश पर नटराज विग्रह को स्थापित किया गया है. इसे जी 20 थीम को ध्यान में रखते हुए पूरे घाट को सजाया गया है. उन्होंने बताया कि कलश को नौ रत्नों से बनवाया गया है. डिप्टी सीएम का 101 बटुको ने वेद मंत्रों से स्वागत किया. मठ व्यवस्थापकों ने डिप्टी सीएम पर पुष्प वर्षा कर माल्यार्पण किया. डिप्टी सीएम सबसे पहले अमृत कलश स्थापना पूजन में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने व्यास पीठ को प्रणाम किया.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि आज काशी में भूमा आध्यात्मिक पीठ द्वारा नटराज विग्रह का लोकार्पण किया गया है और गुरू का आशीर्वाद मुझे मिला है. बाबा विश्वनाथ धाम में जाकर बाबा का भी आशीर्वाद मैंने ले लिया है. बाबा की नगरी में मोक्ष के लिए लोग आते हैं और आज काशी का विस्तार हो रहा है. दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम यहां तैयार किया जा रहा है. काशी आने के लिए देश और विदेश के लोग तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी आप सभी की सेवा के लिए तैयार हो चुके है.
इसे भी पढ़े-अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 17 से शुरू होगा मुख्य अनुष्ठान, जानिए किस दिन होगा कौन सा पूजन