उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस के इस घाट पर लगा नवरत्नों से बना 25 फीट ऊंचा अमृत कलश, डिप्टी सीएम बोले- अयोध्या को बनाएंगे वर्ल्ड क्लास सिटी - वाराणसी में बृजेश पाठक

वाराणसी के भूमा घाट पर 25 फीट ऊंचे अमृत कलश(25 feet high Amrit Kalash at Bhuma Ghat) पर नटराज विग्रह की स्थापना की गई. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brijesh Pathak in Varanasi) भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि काशी का विस्तार हो रहा है.

Etv Bharat
नटराज विग्रह की स्थापना

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 10:28 PM IST

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दी जानकारी

वाराणसी: काशी में भूमा अध्यात्म पीठ द्वारा अराधना दिवस के मौके पर भूमा घाट पर 25 फीट ऊंचे अमृत कलश पर नटराज विग्रह की स्थापना की गई है. इस कार्यक्रम में शुक्रवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल हुए. कार्यक्रम के मठ में 4 कथाओं शिव पुराण, श्रीमद्भागवत कथा, रामकथा और देवी पुराण सहित पहली बार काशी में 18 पुराणों का शुभारंभ हो रहा है.

स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने बताया कि भूमा घाट पर 25 फीट ऊंचे अमृत कलश पर नटराज विग्रह को स्थापित किया गया है. इसे जी 20 थीम को ध्यान में रखते हुए पूरे घाट को सजाया गया है. उन्होंने बताया कि कलश को नौ रत्नों से बनवाया गया है. डिप्टी सीएम का 101 बटुको ने वेद मंत्रों से स्वागत किया. मठ व्यवस्थापकों ने डिप्टी सीएम पर पुष्प वर्षा कर माल्यार्पण किया. डिप्टी सीएम सबसे पहले अमृत कलश स्थापना पूजन में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने व्यास पीठ को प्रणाम किया.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि आज काशी में भूमा आध्यात्मिक पीठ द्वारा नटराज विग्रह का लोकार्पण किया गया है और गुरू का आशीर्वाद मुझे मिला है. बाबा विश्वनाथ धाम में जाकर बाबा का भी आशीर्वाद मैंने ले लिया है. बाबा की नगरी में मोक्ष के लिए लोग आते हैं और आज काशी का विस्तार हो रहा है. दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम यहां तैयार किया जा रहा है. काशी आने के लिए देश और विदेश के लोग तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी आप सभी की सेवा के लिए तैयार हो चुके है.

इसे भी पढ़े-अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 17 से शुरू होगा मुख्य अनुष्ठान, जानिए किस दिन होगा कौन सा पूजन

डिप्टी सीएम ने कहा कि हम स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर कर रहे हैं. अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सामने भागवान रामलला के मंदिर का लोकार्पण करेंगे. अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने की तैयारी की जा रही है. अयोध्या में 50 करोड़ से अधिक परियोजनाओं पर काम चल रहा है. सड़क हवाई रेल यातायात बेहतर करने की तैयारी जोर-शोर से जारी है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों में बहुमत के साथ जीत हासिल की है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत और गरीब कल्याण योजनाओं की जीत है. जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आशीर्वाद दिया है और 2024 में वह फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे एवं पर प्रश्न उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि विपक्ष जब भी हारता है तो ईवीएम पर ही ठीकरा पड़ता है. यह उनका स्वभाव हो चुका है. वहीं, डिप्टी सीएम ने विकसित भारत विकास यात्रा में भी शिरकत की.

यह भी पढ़े-उत्तर में उतरेगा दक्षिण: बनारस में 17 दिसंबर से 'तमिल संगमम', आएंगे 1500 मेहमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details