वाराणसीः वाराणसी के सर्किट हाउस में सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी 403 सीटों पर आगामी चुनाव लड़ेगी. डॉ. संजय निषाद के बीजेपी में जाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोशिश कर रहा था कि जो लोग धोखा नही खाए हैं वे हमारे साथ आएं और जो धोखा खाना चाहते हैं वे बीजेपी के साथ जाएं. मैं बीजेपी के साथ गया था, तब बीजेपी ने सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने का वादा किया था. घरेलू बिजली का बिल माफ करने का वादा किया था. एक भी काम नहीं हुआ. अब ये आ गए हैं. 17 जातियों को अनुसूचित जातियों में शामिल नहीं कराया जाएगा. वह बोले, बीजेपी यूज एंड थ्रो वाली पार्टी है. दौड़ाते-दौड़ाते रुला देगी.
उन्होंने कहा कि 27 अक्टूबर को मऊ के हलधरपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का 19वां स्थापना दिवस है. उसी दिन सब घोषणा हो जाएगी. चाहे ओवैसीजी हो या कुशवाहाजी, कृष्णा पटेलजी हों या बाबू रामपाल जी, सभी से बातचीत फाइनल कर 27 अक्टूबर को तय हो जाएगा. वहीं, प्रयागराज स्थित बाघंबरी मठ के महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत के बाद कई तरह के सवाल उठने के बारे में उन्होंने कहा कि ये जांच का विषय है. यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.