वाराणसी:जिलेके मंडुआडीह थाना अंतर्गत लहरतारा पर किराए के मकान में रह रही नर्स का शव कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नर्स के साथ रहने वाली लड़कियों का मानना है कि कई दिन से उसकी तबीयत खराब थी, जिसकी वजह से वह हॉस्पिटल भी नहीं जा पा रही थी.
वाराणसी: संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला नर्स का शव
यूपी के वाराणसी जिले में एक नर्स का संदिग्ध परिस्थितियों में शव उसके कमरे से बरामद हुआ है. वहीं पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण बीमारी प्रतीत हो रहा है. पूरी स्थिति पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.
लहरतारा के पसियाना गली में किराए के मकान में रहने वाली जौनपुर, बैजापुर निवासी स्टाफ नर्स प्रीति सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि प्रीति लहरतारा स्थित होमी भाभा हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स थी. 19 तारीख से उसकी तबीयत खराब थी. इसी वजह से वह हॉस्पिटल भी नहीं जा रही थी. वहीं साथ ही किराए पर रहने वाली अन्य लड़कियों का कहना था कि वह बीमार थी और कमरे में सोए-सोए ही उसकी मृत्यु हो गई, जबकि स्थानीय लोग प्रीति की मृत्यु को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं व्यक्त कर रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण बीमारी प्रतीत हो रहा है. पूरी स्थिति पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.