वाराणसी : बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने और मां गंगा में डुबकी लगाने के लिए आज सुबह से ही लाखों की भीड़ पहुंच रही है, जो लगातार समय के साथ बढ़ती ही जा रही है. हाल यह है कि विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों की लगभग दो से तीन किलोमीटर दूर तक लंबी कतार लगी हुई है.
प्रयागराज में जब भी कुंभ का आयोजन होता है, तो इसका असर वाराणसी में जरूर देखने को मिलता है. बड़ी संख्या में आने वाले लोगों की भीड़ वाराणसी में दर्शन पूजन के लिए पहुंचती है. इस बार भी हालात कुछ ऐसे ही हैं. स्नान के मौके पर कुंभ में पहुंचकर पुण्य की डुबकी लगाने वाले भक्तों की बड़ी संख्या बनारस में इस वक्त मौजूद है. बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के साथ ही काल भैरव मंदिर में मत्था टेकने और काशी में अन्य देवालयों में माथा टेक कर पुण्य के भागी बनने के लिए भारी संख्या में दर्शनार्थियों की भीड़ काशी में मौजूद है.