वाराणसी:अफगानिस्तान में हो रहे सत्ता परिवर्तन को देखते हुए भारत के अखिल भारतीय संत समिति ने देश की सरकार और प्रधानमंत्री मोदी से अफगानिस्तान से आने वाले गैर मुस्लिमों को हिंदुस्तान की नागरिकता देने के लिए गुहार लगाया है. धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी से महमूरगंज स्थित अपने कार्यालय से अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने पीएम मोदी से अपील की है.
अफगानिस्तान में तालिबानियों के उग्र रूप को देखते हुए भारत सरकार भी अफगानिस्तान के नागरिकों की मदद कर रही है. इसी क्रम में अखिल भारतीय संत समिति ने भारत सरकार से गैर मुस्लिमों की मदद के लिए गुहार लगाया है. महामंत्री स्वामी जितेंद्रानांद सरस्वती ने कहा कि 21वीं सदी का विश्व संप्रदाय विशेष के नाम पर अफगानिस्तान के नाम पर हो रहे नंगे नाच को देख रहा है. भारत के प्रधानमंत्री ने इसका आभास पहले ही कर लिया था. जिसके लिए सीएए नाम का कानून लाया गया.