उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एनजीओ ने होटल संचालक पर लगाया लड़कियों की आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप

वेस्ट बंगाल से बनारस घूमने पहुंची टीम ने एक होटल संचालक पर सीसीटीवी बंद होने की बात बता कर आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप लगाया है. पुलिस संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई कर रही है.

होटल संचालक पर लगाया
होटल संचालक पर लगाया

By

Published : Oct 8, 2022, 10:50 PM IST

वाराणसी:सिगरा थाना क्षेत्र के परेड कोठी में वेस्ट बंगाल से 175 सदस्यीय टीम शनिवार के सुबह वाराणसी पहुंची. काशी घूमने आए बंगाल के एनजीओ की टीम ने होटल संचालक पर सीसीटीवी में आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर को कब्जे में लिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.

वाराणसी में वेस्ट बंगाल का एक एनजीओ मेधावी गरीब बच्चों को वाराणसी घुमाने के लिए शनिवार को आया. जिसमें एनजीओ सदस्यों सहित 175 लोग थे. जो कई होटलों में ठहरे हुए थे. जिसमें एक डोरमेट्री हॉल में कुछ लड़किया रुकी. हॉल में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. इस पर एनजीओ संचालक ने होटल संचालक से पूछा की कैमरा चल रहा है कि नहीं. इस पर होटल संचालक ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा बंद है. जबकि लड़कियों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरा ऑन था, इससे उनके कपड़ा बदलने का पूरा सीन रिकॉर्ड हो गया है.


एसीपी विकास श्रीवास्तव ने बताया की वेस्ट बंगाल से पर्यटको की एक टीम बनारस घूमने के लिए आई है. इसमें एक होटल में सीसीटीवी कैमरा चालू होने पर कुछ लड़कियों द्वारा कपड़ा बदलने की शिकायत का मामला सामने आया है. इसकी सूचना एनजीओ संचालक ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने सीसीटीवी का डीवीआर कब्जे में लेते हुए डीवीआर को चेक कराया गया तो कैमरा चालू था. एनजीओ संचालक द्वारा होटल संचालक के खिलाफ थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया है. पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.


वहीं, होटल संचालक का कहना है कि हम लोग हिडेन कैमरा नहीं लगाए है. कैमरा सुरक्षा की दृष्टि से लगाया गया है. किसी का कोई सामान खो जाता है तो एक दूसरे पर आरोप लगाया जाता है. हमारा कोई गलत इंटेंशन नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details