वाराणसी: आगामी 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बीजेपी समेत अन्य राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. हर कोई अपने-अपने स्तर पर इस बार चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने की जद्दोजहद में जुटा हुआ है. कहीं महागठबंधन हो रहा है, तो कहीं छोटे-छोटे दलों को जोड़कर अपने को मजबूत करने का काम चल रहा है. इन सबके बीच प्रशासनिक तैयारियां भी शुरू हो गई है.
वाराणसी: वोटर लिस्ट में 81,000 से ज्यादा नए मतदाता शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में जहां वोटर लिस्ट को फाइनल करने का काम अब तक पूरा हो चुका है, वहीं, मतदेय स्थल और मतदान केंद्रों की गणना के साथ मतदान कर्मियों की ट्रेनिंग भी शुरू की जा चुकी है. इसके साथ ही बीएलओ को भी उनकी जिम्मेदारियों का निर्वहन तेजी से करने के आदेश दे दिए गए हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो लोकसभा चुनावों की तैयारियों के को देखते हुए वाराणसी में प्रशासनिक तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है.
वाराणसी में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां, ट्रेनिंग और परीक्षा लेवल पर शुरू हुई है. जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक ट्रेनिंग में सिर्फ उन कर्मचारियों को ही शामिल किया जाएगा, जो चुनाव आयोग की तरफ से परीक्षा में सफल होंगे. परीक्षा से पहले इनकी ट्रेनिंग एक होटल में संपन्न कराई जाएगी. परीक्षा के दौरान जो लोग पास होंगे, उनको ही इस बार चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा. फेल होने वालों को फिर से परीक्षा देनी होगी और तब तक परीक्षा देनी होगी जब तक वह चुनाव संबंधी सभी जानकारी हासिल नहीं कर लेते और पास नहीं हो जाते.यदि वह फेल होते रहेंगे तो उनको चुनाव ड्यूटी से दूर रखा जाएगा.
इसके साथ ही कर्मचारियों का डेटाबेस तैयार करने का काम भी चल रहा है. इसकी कवायद शुरू हो गई है. आने वाले कुछ दिनों में यह काम पूरा भी कर लिया जाएगा. इसके साथ ही घर घर जाकर मतदान के लिए जागरुक करने और जो लोग अब तक वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हुए हैं, उन लोगों को इसमें जोड़ने की कवायद भी तेज करने के लिए कहा जा चुका है. 31 मार्च तक की वोटर लिस्ट अपडेट हो गई है. जिसके मुताबिक, अब तक वाराणसी में कुल 8 विधानसभाओं में 28,39,203 वोटर शामिल हुए हैं. जिनकी पिछले साल संख्या 28,10,390 थी, यानी कुल मिलाकर इस बार अब तक 81,596 नए मतदाता वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं. इनमें बड़ी संख्या युवाओं की है, जो 18 से 19 साल के हैं. यह लोग पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे .
पहली बार मतदाता के रूप में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वालों की संख्या 28,352 है जबकि पुरुष मतदाता 15,63,363 महिला मतदाता 12,75,704 अन्य यानी थर्ड जेंडर में भी 136 मतदाता शामिल है. वहीं, 31 मार्च तक की गई वोटर लिस्ट में ऐसे मतदाता मिले हैं, जो या तो दो जगह से वोटर थे या फिर वाराणसी छोड़कर किसी दूसरे शहर में बस गए हैं. ऐसे लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे भी गए हैं.
जिलाधिकारी ने बताया कि ईवीएम मशीनों को इस बार आठों विधानसभाओं के वोटर्स के लिए नया मंगवाया गया है. ईवीएम के साथ ही बीबी पैड भी नए आए हैं. पर्याप्त संख्या में ईवीएम मशीनें हमारे पास आ चुकी है, जिनकी ट्रेनिंग का काम जल्दी शुरू होने वाला है. इसके साथ ही लोगों को भी ईवीएम के प्रति जागरुक करने का काम शुरू कर लिया जाएगा. फिलहाल वाराणसी में 8 विधानसभाओं में 2920 मतदेय स्थल हैं जबकि मतदान केंद्रों की संख्या 1140 है.
जिलाधिकारी का कहना है कि इस दिशा में भी कार्य शुरू हो गया है. जितने भी मतदान केंद्र हैं, उनकी जांच कराई जा रही है कि उनमें क्या सुविधाएं मौजूद है और क्या मौजूद नहीं है, बिजली पानी की क्या व्यवस्था है. इसके साथ ही यदि कोई बिल्डिंग जर्जर हो गई है या उसका अधिग्रहण कर लिया गया है, तो उसके संदर्भित जानकारी हासिल कर उसको भी शासन को प्रेषित किया जा रहा है ताकि नए मतदान केंद्रों को बनाने का काम जल्दी शुरू किया जा सके.
फिलहाल, वाराणसी में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर ली गई है और इसमें आने वाले दिनों में रफ्तार भी आ जाएगी. जिसके बाद ट्रेनिंग से लेकर अन्य जानकारियां देने का काम शुरू कर लिया जाएगा.