वाराणसी: शिव की नगरी काशी नौ दिनों तक माता की भक्ति में पूरी तरह से रंगी नजर आई. मिनी बंगाल की तर्ज पर माता की आराधना करते हुए पूजा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. मंगलवार को नवरात्र का अंतिम दिन होने की वजह से पूरा शहर भीड़ से पटा हुआ नजर आ रहा है.
सबसे बड़ी बात यह है कि बनारस में 300 से ज्यादा पूजा पंडाल स्थापित होते हैं. जहां एक तरफ मां की भव्य प्रतिमा स्थापित हुई है तो वहीं दूसरी तरफ अलग-अलग तरीके से बनाए गए पूजा पंडाल भी लोगों को खूब भा रहे हैं. कहीं पर राष्ट्रपति भवन के अंदर मां विराजमान हैं तो कहीं इसरो के चंद्रयान-2 में माता की पूजा हो रही है.
चंद्रयान-2 में हो रही माता की पूजा
जिले में दुर्गा पूजा का एक अलग ही रंग देखने को नजर आता है. मिनी बंगाल की तर्ज पर कोलकाता की तरह काशी नगरी में दुर्गा पूजा के लिए भव्य पंडाल और भव्य प्रतिमाएं स्थापित होती हैं. इस बार की प्रतिमाएं ऐसी कि जिसे देखने के लिए भक्त पंडालों में पहुंचने पर मजबूर हो रहे हैं.