उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ये हैं पीएम मोदी के प्रस्तावक,सबने बताया अपना सौभाग्य

वाराणसी में पीएम मोदी आज अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं. वहीं नामांकन से पहले भाजपा ने पीएम मोदी के लिए 4 प्रस्तावकों का नाम घोषित कर दिया है.

डोम राजा से बात करते ईटीवी संवाददाता

By

Published : Apr 26, 2019, 11:16 AM IST

वाराणसी :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज अपना नामांकन दाखिल करना है और नामांकन करने से पहले भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी के लिए 4 प्रस्तावों का नाम फाइनल कर दिया गया है. इन प्रस्तावों में एक काशी के डोम राजा परिवार से जुड़े जगदीश चौधरी हैं, दूसरे बीजेपी के सीनियर लीडर और काफी पुराने कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता समेत समाजसेवी अन्नपूर्णा शुक्ला और चौथे प्रो. रमाकांत पटेल. ईटीवी भारत ने काशी के डोम राजा कहे जाने वाले जगदीश चौधरी से बातचीत की और जगदीश ने खुलकर प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद दिया और कहा कि जो कभी किसी नेता ने नहीं किया वह पीएम मोदी ने कर दिखाया है.

प्रधानमंत्री प्रस्तावक का नाम घोषित, सबने कहा पीएम प्रस्तावक बनना सौभाग्य की बात

डोम राजा ने कहा दोबारा पीएम बनेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावक बनने के बाद जगदीश चौधरी ईटीवी से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मुझे प्रधानमंत्री मोदी का प्रस्तावक बनने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि पहली बार किसी नेता या प्रधानमंत्री ने डोम समाज के बारे में सोचा है. डोम समाज शहर में सबसे पिछड़ा समाज है. वह शव जलाने का काम करता है, इसलिए कोई नेता कभी हमारे बारे में नहीं सोचता है. जिस तरह से प्रधानमंत्री ने मेरे बारे में और दो परिवार समेत पूरे समाज के बारे में सोचा है. उसकी वजह से हमने आशीर्वाद देते हैं और चाहते हैं फिर से प्रधानमंत्री बने देश की सेवा करें.

पीएम का प्रस्तावक बनना मेरा सौभाग्य: सुभाष गुप्ता
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक के तौर पर बीजेपी के काफी पुराने नेता सुभाष गुप्ता भी शामिल हैं. सुभाष गुप्ता 1957 से जुड़े हुए हैं और बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. उनका कहना है कि मैं व्यवसायी हूं मेरे बेटे व्यवसाय करते हैं, लेकिन इस तरह के प्रधानमंत्री ने हर वर्ग के लोगों को अपने साथ प्रस्तावक के रूप में रखा है. निश्चित तौर पर यह सम्मान की बात है. हम तो चाहते हैं कि प्रधानमंत्री बार-बार देश की सेवा करने के लिए चुनें जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details