उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नमामि गंगे टीम ने गौरी केदारेश्वर मंदिर में उतारी आरती, अबीर-गुलाल से किया पूजन - वाराणसी ताजा खबर

वाराणसी में नमामि गंगे की टीम ने गौरी केदारेश्वर मंदिर में भोलेनाथ व माता पार्वती के साथ मां गंगा की आरती उतारी. सदस्यों ने गंगा किनारे पड़े पॉलिथीन, कपड़े एवं कूड़े कचरे को साफ कर पॉलिथीन मुक्त गंगा घाट की अपील की.

etv bharat
गौरी केदारेश्वर मंदिर

By

Published : Mar 14, 2022, 5:41 PM IST

वाराणसीः रंगभरी एकादशी पर गंगा निर्मलीकरण की कामना से नमामि गंगे के सदस्यों ने केदारघाट स्थित श्री गौरी केदारेश्वर मंदिर में भोलेनाथ व माता पार्वती के साथ मां गंगा की आरती उतारी. इससे पहले गौरी केदारेश्वर के साथ गुलाल और पुष्प की होली खेली गई .वहीं नमामि गंगे के सदस्यों ने अबीर-गुलाल से विधिवत पूजन, अभिषेक किया.

नमामि गंगे की टीम ने इस दौरान केदार घाट स्थित शिव कचहरी, शिव विग्रह की गंगाजल से सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया और मां गंगा के लिए जन जागरण किया. वहीं केदार घाट पर उपस्थित नागरिकों ने गंगा घाट पर गंदगी न करने का संकल्प लिया. पर्यावरण संरक्षण हेतु नमामि गंगे के सदस्यों ने गंगा किनारे पड़े पॉलिथीन, कपड़े एवं कूड़े कचरे को साफ कर पॉलिथीन मुक्त गंगा घाट की अपील की.

गौरी केदारेश्वर मंदिर

पढ़ेंः काशी में श्रद्धालुओं ने निकाली खाटू श्याम की शोभायात्रा..

नमामि गंगे काशी क्षेत्र संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा की रंगभरी एकादशी के पावन पर्व पर आदिदेव और आदिशक्ति का पूजन गंगा निर्मलीकरण और भारत की समृद्धि के लिए किया गया. भगवान शिव शंकर ने जगत हित में मां गंगा को अपने शीश पर धारण किया है. महादेव से गंगा निर्मलीकरण की कामना है. इस आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, सीमा चौधरी, रश्मि साहू, भावना गुप्ता कीर्तन बरनवाल, सोनू व अन्य लोग मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details