वाराणसी: पर्यावरण को सुरक्षित करने और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी भविष्य की चुनौतियों का संगठित होकर मुकाबला करने की अपील करते हुए नमामि गंगे के सदस्यों ने जी-20 बैठक के पूर्व नमो घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया. साथ ही जी-20 देशों के प्रतिनिधियों से जैव विविधता को बढ़ावा देने का आवाह्न किया. वहीं नमामि गंगे के सदस्यों ने जी-20 देशों के राष्ट्रीय चिह्न लेकर "बिगड़ता पर्यावरण और हमारी जिम्मेदारी" के दृष्टिगत प्रकृति को संवारने और सहेजने का आग्रह भी लोगों से किया.
नमामि गंगे के सदस्यों ने नमो घाट के किनारे गंगाजल से प्रदूषण कारक तत्वों को निकालकर सभी से पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की गुहार लगाई. साथ ही वहां मौजूद सभी सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई. नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान पर्यावरण को सुरक्षित करने और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी भविष्य की चुनौतियों पर जोर दिया जा रहा है. जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने और जैवविविधता को बढ़ावा देने के लिए निर्धारित संकल्पों के अनुरूप भारत पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं.