वाराणसी: देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने वाराणसी के भारत माता मंदिर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर भारत माता की आरती उतारी और वंदे मातरम राष्ट्रगीत गाया. भारत माता के जयकारों के साथ उन्होंने काशीवासियों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की. इस दौरान ब्रिटेन के नागरिक भी भारत माता के जयकारे लगाते नजर आए.
बता दें कि कार्यक्रम के दौरान पूरा परिसर 'रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम' के भजन से गूंज उठा. इस दौरान भारत माता मंदिर परिसर में मौजूद ब्रिटेन के नागरिकों ने भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर भारत माता की जय बोला. नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि ये महोत्सव राष्ट्र के जागरण का महोत्सव है. हर घर तिरंगा फहराने से राष्ट्रप्रेम जागृत होगा. इससे देश भक्ति का जज्बा पैदा होगा.