वाराणसी: कांग्रेस नेता संजय निरुपम की तरफ से पीएम मोदी को आधुनिक भारत का औरंगजेब कहे जाने के बाद बीजेपी उनपर हमलावर हो गई है. बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने संजय निरुपम पर पलटवार करते हुए कहा कि संजय निरुपम विवादित बयान देने के आदी हो चुके हैं. वहीं उन्होंने प्रियंका गांधी की तरफ से पीएम मोदी को दुर्योधन कहे जाने पर भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. कोहली ने कहा कि कांग्रेस इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करके अपने संस्कार दिखा रही है.
संजय निरुपम पर और क्या बोले नलिन कोहली:
- नलिन कोहली ने कहा कि संजय निरुपम इस प्रकार के विवादित बयान के आदि ही हो गए हैं. वह आदत से मजबूर हैं.
- अद्भुत बात यह है कि बाबा भोलेनाथ की नगरी में आकर उनको पहले औरंगजेब याद है, भोलेनाथ याद नहीं हैं.
- 70 साल में उन्होंने कुछ नहीं किया भगवान भोलेनाथ के काशी विश्वनाथ मंदिर के निर्माण या कॉरिडोर के लिए.
- मोदी जी ने किया है तो उस पर कांग्रेस पार्टी प्रश्न उठा रही है.
- राजनीति के लिए कांग्रेस पार्टी इस तरह के विवादित बयान देती है. काशी और देश की जनता 23 मई को उन्हें भरपूर जवाब देगी.
राहुल पर भी बोले हमला:
- कांग्रेस को कुछ तो कहना ही पड़ेगा. राहुल गांधी अमेठी से भागकर वायनाड चले गए.
- अमेठी लगातार विकासहीन है. विकास क्या है, अमेठी की जनता ने मोदी जी के आने के बाद फील किया.
- इसलिए कांग्रेस इस तरह की बातें करती है. कांग्रेस पीएम पर बहुत गंदे शब्द बोल चुकी है.
- वे अपनी सोच के हिसाब से जो बोल पा रहे हैं, बोल रहे हैं. अमेठी से उनके ही नेता भागे हैं.
- इसलिए कुछ ठोस बोलने के बजाय अनाप-शनाप बोल रहे हैं.
बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने संजय निरुपम पर बोला हमला
ममता बनर्जी भूल रहीं मुख्यमंत्री पद की गरिमा:
- हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लगातार कह रहे हैं कि प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी.
- ममता बनर्जी मुख्यमंत्री होकर संवैधानिक गरिमा को त्यागना चाहती हैं.
- जय श्री राम का नारे को गाली मानती हैं. अपशब्द मानती हैं.
- पश्चिम बंगाल में घमंड की राजनीति हो रही है और हिंसक शब्दों की राजनीति हो रही है.
- ममता जी और उनके कार्यकर्ता जनता से त्रस्त आ गई है.
- जिस प्रकार से पश्चिम बंगाल में मोदी जी की रैली में भीड़ उमड़ रही है, इसका प्रमाण है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का राजनीतिक अस्तित्व समाप्त हो रहा है.
अखिलेश यादव नहीं लगा पा रहे आरोप
- सीएम योगी पर चिलम के बयान पर नलिन कोहली ने कहा कि जिस हिसाब से योगी-मोदी सरकार काम कर रही है.
- तो अखिलेश जी कोई आरोप नहीं लगा पा रहे हैं, इसलिए ऐसे विवादित बयान दे रहे हैं.