वाराणसी: अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम से पहले पूरे देश में जश्न का माहौल है. संत महात्माओं की अपील के बाद लोग अपने-अपने घरों में श्री रामचरितमानस का पाठ शुरू कर चुके हैं. कई जगहों पर अखंड रामायण का पाठ भी चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हिंदू और मुस्लिम एकता की अद्भुत मिसाल देखने को मिल रही है.
राम रंग में रंगी काशी की मुस्लिम महिलाएं, यूं किया भजन-पाठ
यूपी के वाराणसी में मुस्लिम महिलाएं अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर काफी उत्साहित और राम रंग में रंगी दिखीं. जिले में मुस्लिम महिला फाउंडेशन की महिलाओं ने श्री रामचरितमानस का पाठ और राम भजन भी किया.
वाराणसी में हिंदू महिलाओं के साथ मुस्लिम महिलाएं भी बुर्का पहनकर रामचरितमानस का पाठ और भगवान श्री राम के भजन में पूरी तरह से लीन हैं. दरअसल, मुस्लिम महिला फाउंडेशन की तरफ से कई मुस्लिम महिलाएं लंबे वक्त से भगवान राम की आराधना करती रही हैं. रामनवमी पर भगवान राम की आरती उतारना और भगवान श्री राम के प्रति अपनी आस्था को समय-समय पर प्रकट करना इन मुस्लिम महिलाओं की खासियत है.
यही वजह है कि जब भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण होने जा रहा है, तो यह अपनी खुशी का इजहार अखंड रामायण और भजन कीर्तन करते हुए कर रही हैं. मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी खुद कभी रामचरितमानस का पाठ कर रही हैं, तो कभी राम के भजन गाकर मुस्लिम महिलाओं के साथ हिंदू महिलाओं को जोड़कर एकता की मिसाल पेश की जा रही हैं. उनका साफ तौर पर कहना है कि श्रीराम हमारे पूर्वज थे और हमें इस बात की बेहद खुशी है कि उनका मंदिर कई साल के इंतजार के बाद बनने जा रहा है. कई लोगों ने इस मंदिर के लिए शहादत दी थी, जो अब जाकर पूरी होने जा रही है.