उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रिपल तलाक के खिलाफ बिल पास होने पर पीएम के संसदीय क्षेत्र में मुस्लिम महिलाओं ने मनाया जश्न - ट्रिपल तलाक

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास होने पर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में महिलाओं ने दिल खोलकर जश्न मनाया. महिलाओं ने ऐतिहासिक तीन तलाक बिल के पास होने पर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में मुस्लिम महिलाओं ने मनाया जश्न

By

Published : Jul 30, 2019, 9:55 PM IST

वाराणसीः मुस्लिम समुदाय की महिलाओं में तीन तलाक के खिलाफ बिल पास होने पर खुशी की लहर दौड़ गई. राज्यसभा में मंगलवार को जैसे ही बिल पास हुआ वाराणसी की मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. ट्रिपल तलाक बिल राज्यसभा में पास होने के बाद महिलाओं में उम्मीद की एक नई किरण जगी है.

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में मुस्लिम महिलाओं ने मनाया जश्न.

जश्न मनाते हुए मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने कहा कि अब उन्हें इस कुरीति का सामना नहीं करना पड़ेगा, जो उनके शोषण का एक जरिया बन चुकी थी. महिलाओं ने कहा कि जब दोनों ही सदनों में बिल पास हो चुका है तो राष्ट्रपति द्वारा भी यह बिल पास हो जाएगा. जिसके बाद ट्रिपल तलाक पर कानून बन जाएगा. कोई भी मुस्लिम समुदाय की महिलाओं का शोषण नहीं कर सकेगा. महिलाएं भी खुलकर जी सकेंगी और उन्हें इतिहास रचने का मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details