उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बंदूक का लाइसेंस लेने के मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई मुख्तार अंसारी की पेशी - मुख्तार अंसारी की खबर

बंदूक का लाइसेंस लेने के मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्तार अंसारी की पेशी हुई. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 8:22 AM IST

वाराणसी: विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत में फर्जीवाड़ा कर दोनाली बंदूक का लाइसेंस प्राप्त करने के मामले में आरोपी मुख्तार अंसारी के खिलाफ सुनवाई के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बांदा जेल से मुख्तार अंसारी को पेश किया गया.वहीं इस दौरान मुख्तार अंसारी ने बयान दर्ज होने के बाद अदालत में अपना पक्ष रखने के लिए समय मांगा है.वहीं अदालत ने मुख्तार अंसारी की मांग को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई के लिए 9 जनवरी की तिथि तय कर दी है.

बता दें कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ आरोप है कि 10 जून 1987 को दोनाली कारतूसी बंदूक के लाइसेंस के लिए जिला मजिस्ट्रेट के यहां प्रार्थना पत्र दिया था.जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर से संस्तुति प्राप्त कर शस्त्र लाइसेंस प्राप्त कर लिया गया था. इस फर्जीवाड़ा का उजागर होने पर सीबीसीआईडी द्वारा 4 दिसंबर 1990 को मुहम्मदाबाद थाना में मुख्तार अंसारी, तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर समेत पांच नामजद एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था.वहीं अब इस मामले का विचारण अंतिम दौर में है।

दो शातिर वाहन चोर हुए गिरफ्तार
वहीं आज वाराणसी पुलिस ने दो शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर चोरी की 6 बुलेट व 1 स्कूटी बरामद की गई. चोरों का गिरोह काफी दिनों से शहर में सक्रिय था.शातिर चोर बुलेट को निशाना बनाते थे.शहर चौक, जैतपुरा व आदमपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उन्हें धर-दबोचा. पुलिस पूछताछ के साथ ही चोरों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही. डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने पुलिस टीम को 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में डेढ़ टन वजन वाली श्याम रंग की 51 इंच ऊंची होगी भगवान राम की प्रतिमा, जानिए खासियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details