वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब श्रद्धालुओं को आरती का टिकट लेने और दान करने के लिए काउंटर पर नहीं जाना पड़ेगा. श्रद्धालु अब सीधे मंदिर में एमपाश मशीन से भी टिकट कटा सकेंगे और दान करके टिकट ले सकेंगे. इस सेवा का शुभारंभ मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, मुख्यकार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, संग अन्य अधिकारियों ने मंगलवार को किया.
काशी विश्वनाथ मंदिर में अब ऐसे होगा दान, तत्काल मिलेगा आरती टिकट - एमपाश मशीन से टिकट
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में अब श्रद्धालुओं को आरती का टिकट लेने और दान करने के लिए काउंटर पर नहीं जाना पड़ेगा. श्रद्धालु मंदिर में एमपाश मशीन से भी टिकट कटा सकेंगे और दान करके टिकट ले सकेंगे. मंदिर में दर्शन करने के साथ ही यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.
मंदिर में ही मिलेगा आरती का टिकट
मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि इस सेवा के शुभारंभ होने से अब श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन करने के साथ ही यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. इससे श्रद्धालुओं को काउंटर पर नहीं जाना पड़ेगा, साथ ही श्रद्धालुओं को तत्काल आरती का टिकट भी प्राप्त हो जाएगा.
नहीं जाना होगा हेल्प डेस्क
मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि अक्सर श्रद्धालुओं के सामने ऐसी समस्या आती है कि वह दर्शन करने के पश्चात बाबा की आरती या दान करने का टिकट प्राप्त करना चाहते हैं. ऐसी स्थिति में उनको मंदिर के काउंटर या हेल्प डेस्क पर जाना पड़ता है, लेकिन एमपास मशीन की सुविधा होने से तत्काल टिकट काटकर श्रद्धालुओं को पर्ची उपलब्ध करा दी जाएगी.