उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: 199 दिन बाद फिर से खुला सारनाथ का मूलगंघ कुटी विहार - वाराणसी में कोरोनावायरस

वाराणसी जिले के सारनाथ में स्थित मूलगंध कुटी बौद्ध विहार मंदिर 199 दिन बाद गुरुवार को खोल दिया गया. इस दौरान पर्यटकों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्‍यापक स्‍तर पर व्यवस्थाएं की गई हैं. वहीं माना जा रहा है कि चिड़ियाघर और मूलगंध कुटी बौद्ध मंदिर खुलने से अब सारनाथ में रौनक बढ़ने लगेगी.

varanasi news
सारनाथ में खुला मूलगंघ कुटी विहार मंदिर.

By

Published : Oct 1, 2020, 10:15 PM IST

वाराणसी:जिले के सारनाथ स्थित मूलगंध कुटी बौद्ध विहार मंदिर का मुख्य गेट 199 दिन बाद गुरुवार को पर्यटकों और दर्शकों के लिए खोल दिया गया. बौद्ध मंदिर के प्रबंध समिति ने बताया कि मंदिर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खोला जाएगा. मंदिर प्रबंधन की ओर से बताया गया कि कोरोना संक्रमण महामारी के चलते बौद्ध मंदिर 17 मार्च से बंद कर दिया गया था.


इस संबंध में महाबोधी सोसायटी ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव भिक्षु के मेंधांकर ने बताया कि गुरुवार को पर्यटकों व दर्शनार्थियों के लिए मूलगंध कुटी बौद्ध मंदिर खोल दिया गया है. साथ ही पर्यटकों को देखते हुए समय भी निर्धारित कर दिया गया है. पर्यटकों के आवागमन के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा.


सारनाथ पहुंची पंजाब की रहने वाली डॉ. प्रीति अपने पति विवेक और बेटे के साथ चिड़ियाघर घूमने आईं थी. हालांकि उन्हें यह अनुभव नहीं था कि मूलगंध कुटी विहार मंदिर खुल जाएगा, लेकिन सूचना मिलने पर वे लोग काफी खुश हुए और अपने बेटे को चिड़ियाघर सहित मंदिर में दर्शन भी कराए. वहीं दुकानदारों का कहना था कि सात महीने मंदिर बंद रहने से आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा है. अब मंदिर खुल गया है, तो उम्मीद है कि आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details