उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घोसी से गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय पर लगा दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज - atul rai

अतुल राय पर लगा दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

By

Published : May 2, 2019, 12:52 PM IST

Updated : May 2, 2019, 11:49 PM IST

2019-05-02 12:31:35

घोसी लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन के बसपा प्रत्याशी हैं अतुल राय

अतुल राय पर लगा दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

वाराणसी : घोसी लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन के बसपा प्रत्याशी अतुल राय पर मुकदमा दर्ज हुआ है. अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है. बलिया की रहने वाली युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है. पीड़िता ने अतुल राय पर यह सनसनीखेज आरोप चार दिन पूर्व फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए लगाया था. 

युवती इस मामले को लेकर पुलिस महानिदेशक कार्यालय लखनऊ पहुंची. जहां उसकी अर्जी पर डीजीपी कार्यालय से निर्देश मिलते ही वाराणसी के लंका थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इधर पीड़ित छात्रा का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अतुल राय ने इसे अपने विरुद्ध राजनीतिक साजिश करार दिया है.

वहीं अतुल राय पर वाराणसी तथा अन्य जिलों में पहले से ही तेरह आपराधिक मामले दर्ज हैं. अतुल राय पर आरोप है कि उन्होंने वाराणसी के लंका इलाके के एक अपार्टमेंट के फ्लैट में युवती को झांसा देकर ले जाने के बाद उसका यौन शोषण किया था. उसे चुप रहने की धमकी दी भी थी. युवती बलिया गांव की रहने वाली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : May 2, 2019, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details