वाराणसीः जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने जिले में कोरोना नियंत्रण और नगर विकास के कार्यों की समीक्षा बैठक की. शनिवार को जिले के सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ उन्होंने इस पर चर्चा की. इस दौरान नगर विकास मंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में शीघ्रता से प्रभावी चिकित्सा व्यवस्थाएं कराकर स्थिति को कंट्रोल किया गया. संभावित तीसरी लहर के लिए भी समय से व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही बच्चों के लिए अलग वार्ड भी बनें.
बच्चों के लिए तैयार कराए जा रहे वार्ड
बैठक में नगर विकास मंत्री को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया गया कि जनपद में व्यापक स्तर पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं. कोरोना की इस वर्ष दूसरी लहर गत वर्ष से 9 गुना बड़ी थी. शीघ्रता से सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में व्यवस्था कर 2,950 बेड तैयार किए गए. इसमें 8 सरकारी और 52 प्राइवेट अस्पताल जोड़े गए. तीसरी बेव के लिए बीएचयू में बच्चों के लिए 100 बेड और नान कोविड शिशुओं के लिए 50 बेड की व्यवस्था की जा रही है. दीनदयाल अस्पताल में शिशुओं के लिए 64 बेड तैयार किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने किया धर्म परिवर्तन
7 अस्पतालों और 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लग रहा ऑक्सीजन प्लांट
जिलाधिकारी ने बताया कि 7 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की गई है. जिसमें से 4 में लग चुके हैं. 3 में 10-12 दिन में लग जाएंगे. दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन के दो प्लांट की व्यवस्था, श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में दो प्लांट, ईएसआई में दो ऑक्सीजन प्लांट आ चुके हैं. यहां 40 बेड शिशुओं के लिए है. रामनगर में दो प्लांट की व्यवस्था, 4 अस्पताल में दो-दो ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की गई है. राजकीय आयुर्वेद अस्पताल में एक प्लांट लगा दिया गया है. बीएलडब्ल्यू में 10 दिन में एक अक्सीजन प्लांट आ जाएगा. बीएचयू इमरजेंसी हेतु एक अलग प्लांट लगेगा. बीएचयू कैंसर हॉस्पिटल में एक प्लांट लगेगा. जिले की 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे. जिसमें 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु फाइनल हो गया है. सैकड़ों ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सरकारी एवं चैरिटेबल अस्पतालों को दिए गए हैं.