वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना कर्फ्यू की अवधि को 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस बारे में उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर ने सर्किट हाउस में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कोरोना कर्फ्यू से काफी सुखद परिणाम हमारे सामने आए हैं. इसलिए कर्फ्यू को 17 मई से बढ़ाकर 24 मई तक करने का निर्णय लिया गया है.
एक हजार भरण पोषण भत्ता का प्रबंध
मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से कमी आई है. उम्मीद करते हैं कि 24 मई के बाद मरीजों की संख्या में और गिरावट आयेगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि नाव चलाकर अपना पेट पालने वाले, नाईं, मोची और रेहड़ी पटरी पर छोटी मोटी दुकान खोलकर रोजगार कमाने वाले लोगों को पिछले वर्ष की भांति इस बार भी 1000 रुपये भरण पोषण भत्ता का इंतजाम किया गया है.
इसे भी पढ़ें-अब घर बैठे होगा कोरोना टेस्ट, ICMR ने दी होम बेस्ड कोविड टेस्टिंग किट को मंजूरी