उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड मरीजों की संख्या में आई कमी, कर्फ्यू हुआ मददगार: अनिल राजभर - minister anil rajbhar

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने नदी में शवों के मिलने को दुःखद और अमानवीय करार दिया है. उन्होंने कहा कि अब नदियों और गंगा में किसी प्रकार के शव नहीं दिखाई देंगे, अन्यथा उसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा.

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर

By

Published : May 20, 2021, 9:40 AM IST

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना कर्फ्यू की अवधि को 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस बारे में उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर ने सर्किट हाउस में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कोरोना कर्फ्यू से काफी सुखद परिणाम हमारे सामने आए हैं. इसलिए कर्फ्यू को 17 मई से बढ़ाकर 24 मई तक करने का निर्णय लिया गया है.

एक हजार भरण पोषण भत्ता का प्रबंध
मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से कमी आई है. उम्मीद करते हैं कि 24 मई के बाद मरीजों की संख्या में और गिरावट आयेगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि नाव चलाकर अपना पेट पालने वाले, नाईं, मोची और रेहड़ी पटरी पर छोटी मोटी दुकान खोलकर रोजगार कमाने वाले लोगों को पिछले वर्ष की भांति इस बार भी 1000 रुपये भरण पोषण भत्ता का इंतजाम किया गया है.

जानकारी देते कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर

इसे भी पढ़ें-अब घर बैठे होगा कोरोना टेस्ट, ICMR ने दी होम बेस्ड कोविड टेस्टिंग किट को मंजूरी

वैक्सिनेशन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश प्रथम
अनिल राजभर ने कहा कि गांव व शहरी क्षेत्रों में प्रभावित लोगों के लिए तीन महीने का फ्री राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसके पास राशन कार्ड नहीं है, उनका अविलंब राशन कार्ड बनाया जाए. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में मौजूदा वक्त में ढाई लाख से भी ज्यादा कोरोना टेस्टिंग की जा रही है. उत्तर प्रदेश टेस्टिंग के मामले में देशभर में अव्वल है. इसके अलावा वैक्सीनेशन कार्यक्रम में भी उत्तर प्रदेश आगे है.

इसे भी पढ़ें-गुरुवार सुबह मिले कोरोना के 850 नए मामले

नदियों में शवों के मिलने पर जिला प्रशासन होगा जिम्मेदार
अनिल राजभर ने नदी में शवों के मिलने को दुःखद और अमानवीय करार दिया है. उन्होंने कहा कि अब नदियों और गंगा में किसी प्रकार के शव नहीं दिखाई देंगे, अन्यथा उसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details