उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kashi Film Festival: कैलाश खेर ने सुरीले गीतों से झुमाया, राजू श्रीवास्तव ने खूब गुदगुदाया... - योगी सरकार की न्यूज

वाराणसी में सोमवार को काशी फिल्म महोत्सव का आगाज हुआ. इस मौके पर गीतकार कैलाश खेर ने सुरीले गीतों से जहां दर्शकों को खूब झुमाया तो वहीं राजू श्रीवास्तव ने चुटीले अंदाज में खूब गुदगुदाया. फिल्म अभिनेता अनुपम खेर व सतीश कौशिक समेत कई हस्तियां इस महोत्सव में भाग लेने पहुंचीं.

Kashi Film Festival
Kashi Film Festival

By

Published : Dec 27, 2021, 10:35 PM IST

वाराणसी: 13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के मौके पर पूरे 1 महीने तक चलने वाले आयोजनों के क्रम में सोमवार को वाराणसी में काशी फिल्म महोत्सव का आगाज हुआ. 27 से 29 दिसंबर तक चलने वाले इस उत्सव को यूपी के विकास के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

इसकी बड़ी वजह है कि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के निर्माण की रूपरेखा खींची गई है और इन सब के बीच उत्तर प्रदेश में इस तरह के आयोजन ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को उत्तर प्रदेश तक लाने का काम करेंगे, बल्कि नए और प्रतिभावान कलाकारों की खोज भी हो सकेगी. इन सबके बीच सोमवार को वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में नामी-गिरामी कलाकारों की मौजूदगी में इस फिल्म महोत्सव की शुरुआत हुई.

वाराणसी में सोमवार को काशी फिल्म महोत्सव का आगाज हुआ.
वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में मशहूर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर, अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक, इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन डायरेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे, सांसद और अभिनेता रवि किशन, भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल याद,व मशहूर फिल्म अभिनेता मनोज जोशी, फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर समेत कई अन्य कलाकार डायरेक्टर मौजूद रहे.
कैलाश खेर ने सुरीले गीतों से झुमाया.

कार्यक्रम की शुरुआत होने के बाद पर्यटन मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी समेत अन्य लोगों ने अपनी बातें रखी अनुपम खेर ने इस तरह के आयोजन को पूरे यूपी ही नहीं बल्कि पूर्वोत्तर भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया. सांसद रवि किशन ने हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी की तर्ज पर यूपी में बनाई जाने वाली फिल्म सिटी के निर्माण से लोकल कलाकारों और अन्य लोगों को बड़ा रोजगार मिलने की बात कही है.


रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम की शुरुआत के बाद डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में कैलाश खेर और राजू श्रीवास्तव के लाइव परफॉर्मेंस का आयोजन किया गया. जिसमें बैंड कैलाशा के साथ कैलाश खेर ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

कैलाश खेर ने एक के बाद एक अपनी दमदार प्रस्तुतियों के बल पर खूब तालियां बटोरी. वहीं, राजू श्रीवास्तव जब मंच पर आए तो वह अपने चिरपरिचित अंदाज में दिखाई दिए. स्टैंड अप कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव ने पब्लिक में मौजूद लोगों के अलावा वहां बैठे वीआईपी को निशाने पर लेकर जमकर कॉमेडी की. अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव समेत अन्य राजनेताओं पर टिप्पणियां करते हुए उन्होंने लोगों को खूब गुदगुदाया.




फिलहाल 3 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम के क्रम में कल वाराणसी में उत्तर प्रदेश सरकार एवं सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से द्वितीय दिन सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में कार्यक्रम आगे बढ़ाया जाएगा. एक सांस्कृतिक पौराणिक एवं ऐतिहासिक विरासत के एक आधुनिक शहर की यात्रा विषय पर पैनल डिस्कशन भी होगा.

दोपहर बाद कल के सत्र के समापन समारोह के साथ ही सब्सिडी का वितरण भी किया जाएगा. वहीं, हेमा मालिनी भी प्रस्तुति देंगी. इसके अतिरिक्त कल सुबह अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा का प्रदर्शन भी किया जाएगा. जिसमें फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, अभिनेता अनुपम खेर, फिल्म निर्माता श्री कुमार मंगत पाठक और निर्माता निर्देशक विनोद बच्चन के साथ अभिनेता रवि किशन मौजूद रहेंगे.

इसके अलावा कल ही फिल्म विकास परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव के साथ अभिनेता एवं निर्माता सतीश कौशिक व अन्य लोग उत्तर प्रदेश और क्षेत्रीय सिनेमा की संभावनाओं विषयक परिचर्चा में भी हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ेंः CM योगी ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, कहा- सपा के बबुआ अपनी जेब में लेकर फिर रहे हैं बोतल

कैलाश खेर का वीडियो बनाने में मगन रहे पुलिस वाले

जिले के संपूर्णानंद स्टेडियम में पद्मश्री मशहूर सूफी गायक कैलाश खैर ने एक से बढ़कर एक गीत पेश किए. आम जनता के साथ ही पुलिस वालों पर कैलाश खेर के गीतों का जादू इस कदर चढ़ा कि वह मगन हो गए. ज्यादातर पुलिस वाले मोबाइल लेकर वीडियो बनाते रहे. इस मौके पर राजू श्रीवास्तव ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details