वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ काॅरिडोर के 13 दिसंबर को होने वाले उद्घाटन के बाद शहर में बड़ा उत्सव करने की तैयारी है. इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए 17 दिसंबर को ट्रेड फेसिलिटी सेंटर में महापौर सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें देशभर के सैकड़ों महापौर शामिल होंगे. हालांकि 13 दिसंबर को जहां प्रधानमंत्री मोदी स्वयं उपस्थित रहेंगे, वहीं 17 तारीख के सम्मेलन को वह वर्चुअली संबोधित करेंगे.
इस दौरान 17 दिसंबर से तीन दिवसीय प्रदर्शनी की भी शुरूआत की जाएगी. केंद्र व प्रदेश नगर विकास विभाग की तरफ से संयुक्त रूप से इसका आयोजन होगा. बता दें कि प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने शुक्रवार को सर्किट हॉउस में बैठक कर यह जानकारी दी. इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि महापौर सम्मलेन की तैयारियों को अंतिम रूप देने को लेकर बैठक की गई. बैठक में पूरे जनपद की सड़कों की दशा, साज सज्जा, स्ट्रीट लाइट्स, पार्कों की व्यवस्था और शहर की स्वच्छता पर चर्चा की गई. साथ ही बताया कि महापौर सम्मलेन का आयोजन ट्रेड फेसिलिटी सेंटर बड़ा लालपुर किया जाएगा. इसमें देशभर के महापौर शामिल होंगे.