वाराणसी. सर्किट हाउस के सभागार में उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष डॉक्टर लालजी प्रसाद निर्मल ने प्रेस वार्ता करते हुए दलित उधमिता के क्षेत्र में लिए गए निर्णयों की जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री अनूसूचित जाति अभ्युदय योजना लागू होने से दलित समुदाय के लोग भी बड़े उद्यमी बन सकेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के दलित वर्ग ने में बसपा सुप्रीमो मायावती को रिजेक्ट कर दिया है.
डॉक्टर लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि अनूसूचित जाति वित्त निगम ने पात्रता सीमा 46 हज़ार वार्षिक निर्धारित थी. इसको बदलते हुए आय सीमा से अनूसूचित जाति को पूरी तरह से मुक्त कर दिया गया है. अनुदान राशि 10 हज़ार रुपये थी उसकी जगह प्रति व्यक्ति अनुदान राशि 50 हज़ार रुपये कर दी गई है. इसके अतिरिक्त दलित बाहुल्य गांवों में इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था (Arrangement of infrastructure in Dalit majority villages) करने जा रहे हैं.