उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी के 3 मंजिला होटल में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां बुझाने में जुटी - वाराणसी फायर ब्रिगेड

वाराणसी के लक्सा थाना क्षेत्र में देर रात एक होटल में भीषण आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 10:50 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 9:17 AM IST

वाराणसी के होटल में लगी आग.

वाराणसीःलक्सा थाना अंतर्गत श्रीनगर कॉलोनी स्थित एक रेस्टोरेंट व होटल में भीषण आग लग गई. तीन मंजिला होटल धूं-धूं का जल रहा है. प्रथम दृष्टया शार्ट-शर्किट से आग लगना बताया जा रहा है. आग दूसरी मंजिल पर लगने के बाद पूरी बिल्डिंग में फैल गई. होटल मैनेजर की सूचना पर पुलिस के साथ ही कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. दमकमल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, सुरक्षा के दृष्टि से आसपास के इलाके की बिजली काट दी गई है.

पॉस इलाके के होटल में लगी आग
पॉश इलाकों में शुमार श्रीनगर कॉलोनी में एक होटल में आग लगने की सूचना के बाद हर कोई उसी तरफ भागा. हालांकि किसी भी प्रकार की हताहत होने की अभी तक सूचना नहीं है. आग लगने की सूचना पर वाराणसी फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से गाड़ी मौके पर पहुंची और तत्काल आग बुझाने में लग गईं. लगभग 45 मिनट से ज्यादा मशक्कत के बाद आग पर थोड़ा काबू पाया गया.

होटल से निकल रहा था धुआं
स्थानीय निवासी बबलू ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अचानक चीख पुकार मची हुई थी. हम लोग होटल की तरफ भागे, जहां देखा कि होटल से धुआं निकल रहा था. यह धुंआ थोड़ी देर में आग की लपटों में तब्दील हो गया. हम लोग कुछ समझ पाते कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग इतना भयंकर थी कि अगल-बगल के घर वाले भी अपना घर छोड़कर बाहर निकल गए. हालांक

यह भी पढे़ं-कानपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया मजदूर, शरीर से अलग हुआ सिर

यह भी पढे़ं-देश में पहली बार गंगा नदी में चिताला मछलियां छोड़ी गईं, जानिए क्या है मकसद

Last Updated : Sep 6, 2023, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details