वाराणसी:बनारस तीनों लोकों से न्यारी है. क्योंकि यह भगवान शिव की नगरी है. इसीलिए लोग भगवान शंकर को बाबा के नाम से बुलाते हैं. लेकिन बीएचयू परिसर में जिस तरह से भक्तों का जनसैलाब उमड़ा, वो देखने लायक था.
बाबा की भक्ती में सराबोर दिखी काशी
वाराणसी:बनारस तीनों लोकों से न्यारी है. क्योंकि यह भगवान शिव की नगरी है. इसीलिए लोग भगवान शंकर को बाबा के नाम से बुलाते हैं. लेकिन बीएचयू परिसर में जिस तरह से भक्तों का जनसैलाब उमड़ा, वो देखने लायक था.
बाबा की भक्ती में सराबोर दिखी काशी
भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रांगण में, भारत का सबसे ऊंचे शिखर वाला शिव मंदिर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, जिसे लोग वीटी के नाम से भी जानते हैं. इस मंदिर में बाबा की एक झलक पाने को हजारों भक्त घंटों लाइन में खड़े रहे.
एक श्रद्धालु विनीत पांडे ने बताया, कि आज महाशिवरात्रि का दिन है. बाबा की नगरी में इससे बड़ा कोई दिन नहीं होता. आज वो भी बाबा के दर्शन के लिए घंटों लाइन में खडे़ रहे. लेकिन जैसे ही भोले बाबा का दर्शन हुआ, वो खुशी से झूम उठे. वहीं भोलेबाबा का दर्शन करने आए क्या बच्चे क्या बूढ़े, सब लाइन में खड़े होकर एक साथ हर-हर महादेव के उद्घोष करते रहे. पूरी काशी बाबा की भक्ती में सराबोर दिखी.