वाराणसी: ठंड बढ़ने के साथ-साथ कोहरा भी बढ़ने लगा है. कोहरे की वजह से सड़क हादसों का कहर भी बढ़ने लगा है. यही वजह है कि जहां एक तरफ ट्रेनों की रफ्तार थमने से पहले रेलवे अलर्ट हो गया तो वहीं हवाई यातायात पर भी असर पड़ने लगा है. बुधवार को घने कोहरे चलते सुबह 5 बजे से 8 बजे तक दृश्यता 50 मीटर से भी कम होने के कारण वाराणसी एयरपोर्ट पर सुबह 11 बजे तक एक भी विमान नहीं उतर पाया. बता दें कि मंगलवार सुबह भी कोहरे के चलते विमान सेवा प्रभावित हुई थी. दोपहर तक एयरपोर्ट पर एक भी विमान नहीं उतरे थे.
अगर करने जा रहे हैं हवाई यात्रा तो पहले लें विमानों का अपडेट, कोहरे के कारण हो रहे लेट
यूपी में ठंड बढ़ने के साथ ही हवाई यातायात पर इसका असर दिखने लगा है. वाराणसी एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण कई विमान लेट हैं. मंगलवार सुबह भी घने कोहरे के कारण विमान सेवा प्रभावित हुई थी.
मुंबई से वाराणसी आने वाला विमान UK 921 दो घंटे देरी से, अहमदाबाद से वाराणसी आने वाला विमान G8 767 एक घंटे, दिल्ली से वाराणसी आने वाला विमान 6E 2136 एक घंटे लेट है. इन विमानों के अलावा शाम के समय संचालित होने वाले विमानों के भी विलंबित होने की संभावना है. कोहरे के चलते विमान विलंबित होने से होने वाली परेशानियों को देखते हुए विमान कंपनियों द्वारा हवाई सफर करने वाले यात्रियों को सुझाव दिया गया है कि एयरलाइंस के हेल्पलाईन नंबर या फिर आनलाईन माध्यम से विमानों की स्थिति जानने के बाद ही घर से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करें.