उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के जमाने में की गयी थी 90-90 एकड़ जमीन अलॉट: महेंद्र नाथ पांडेय

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में 90-90 एकड़ जमीन अलॉट की गयी थी.

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय.

By

Published : Jul 21, 2019, 6:14 PM IST

वाराणसी: मोदी सरकार में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय रविवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान प्रियंका गांधी के बाद सीएम योगी के सोनभद्र जाने पर कांग्रेस के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तो इस पर बोलना ही नहीं चाहिए. कांग्रेस के सरकार में ही इस तरह की 90-90 एकड़ जमीन अलॉट की गयी थी.

ईटीवी भारत ने केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय से की बातचीत.


उन्होंने कहा कि ये कब की अलॉटेट जमीने हैं, कांग्रेस को इसकी खुद आत्मसमीक्षा करनी चाहिए. सीएम योगी के सोनभद्र जाने की बात पर कहा कि वो सक्रिय और संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं. वह अपनी पहल पर सोनभद्र गए हैं.


अखिलेश यादव के सोनभद्र जाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र है, कोई भी राजनीतिक पार्टी कहीं भी जा सकती है. वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा के रोके जाने के सवाल पर उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details