उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ : एमए संस्कृत में टॉप पर सिर्फ छात्राएं, 11 दिसंबर को होगा दीक्षांत समारोह - गांधी काशी विद्यापीठ मेधावी सूची

वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आगामी 11 तारीख को दीक्षांत समारोह (Kashi Vidyapeeth Convocation Ceremony) का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं. मेधावियों की सूची भी जारी कर दी गई है.

प्ेप
पपे्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2023, 5:11 PM IST

वाराणसी :महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ 11 दिसंबर को दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है. मेधावियों को मंच से मेडल दिए जाएंगे. इससे पहले विद्यापीठ ने मेधावियों की सूची भी जारी कर दी है. यह मेरिट सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है, इसे विद्यार्थी देख सकते हैं. स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की जारी हुई मेधावियों की सूची में छात्राओं का दबदबा है. वहीं एमए संस्कृत पाठ्यक्रम की सूची में सिर्फ छात्राओं के ही नाम हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने मेरिट सूची पर आपत्तियों के लिए आवेदन मांगे थे. सोमवार से कोई भी इस सूची पर आपत्ति नहीं दर्ज करा सकेगा.

ज्यादातर छात्राए टॉपटेन में शामिल :महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने दीक्षांत समारोह के लिए छात्राओं की जो मेरिट सूची जारी की है. उसमें अधिकतर छात्राएं टॉप-10 में हैं. वहीं स्नातक कक्षाओं की चौथी मेरिट सूची भी जारी की गई है. इस सूची में भी छात्राओं का नाम टॉप पर है. बता दें कि 11 दिसंबर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल रहेंगी. इस दौरान मंच से 12 मेधावियों को ही मेडल वितरित किया जाएगा. वहीं दीक्षांत समारोह से पहले ही विश्वविद्यालय में कैंपस इंटरव्यू भी रखा गया है. इसमें टीसीएस के साथ ही कई बैंक विद्यार्थियों के साथ इंटरव्यू करेंगे. ऐसे में विद्यार्थी इसमें हिस्सा ले सकेंगे.

एमए संस्कृत की सूची में सिर्फ छात्राएं :अगर बात करें विश्वविद्यालय की तरफ से जारी हुई सूची की तो स्नातक पाठ्यक्रम की जारी हुई सूची में छात्राएं टॉप पर हैं. इसमें बीएससी टेक्सटाइल में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर संध्या और बीपीएड में आशीषा कुजूरा टॉप टेन सूची में पहले नंबर पर हैं. वहीं स्नातकोत्तर में भी छात्राएं ही टॉप पर हैं. एमए संस्कृत पाठ्यक्रम की टॉप टेन सूची में तो सिर्फ छात्राएं ही हैं. वहीं एमए मनोविज्ञान में 9, एमएससी बॉटनी, एमए उर्दू और राजनीति विज्ञान की टॉप टेन सूची में 8-8 छात्राएं और एमएससी एग्रीकल्चर एग्रोनॉमी में 7 छात्राएं हैं. वहीं एमए अंग्रेजी की टॉप टेन सूची में 11 विद्यार्थी हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने मेधावियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है.

मेरिट सूची में प्रथम स्थान पर हैं छात्राएं :जारी सूची के मुताबिक, एमए इतिहास में सुरेखा पाल, एमए भूगोल में रीना राय, एमए मास कम्युनिकेशन में ट्विंकल कुमारी वाधवानी, एमए अंग्रेजी में हिमशिखा भट्टाचार्य, एमटीटीएम में मनीषा मौर्या, एमए राजनीति विज्ञान में सोनम गुप्ता, एमए मनोविज्ञान में दीपक कुमार और अपूर्वा सोमवंशी, एमए उर्दू में फातिमा बीबी, एमएससी एग्रीकल्चर केमिस्ट्री एंड स्वायल साइंस में निधि सिंह, एमएससी जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग में शुभम कुमार सिंह, एमएससी बॉटनी में आस्था मिश्रा, एमए संस्कृत में ट्विंकल पाठक टॉप मेरिट सूची में प्रथम स्थान पर हैं. विश्वविद्यालय ने आज 2 दिसंबर तक मेरिट सूची के लिए आपत्ति मांगी थी.

यह भी पढ़ें :तीन राज्यों में जीत के उल्लास में डूबा यूपी भाजपा का मुख्यालय, ढोल-नगाड़ों पर खूब नाचे नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details