उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भगवान शिव पर टिप्पणी से काशी धर्म परिषद आक्रोशित, महंत बालक दास ने थाने में दी तहरीर - varanasi latest news

काशी धर्म परिषद के अध्यक्ष महंत बालक दास ने भगवान शिव पर टिप्पणी करने वाले सरफराज और मौलाना इलियास शर्फुद्दीन के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

काशी धर्म परिषद
काशी धर्म परिषद

By

Published : Jul 8, 2022, 8:58 PM IST

वाराणसीः काशी धर्म परिषद के अध्यक्ष महंत बालक दास के नेतृत्व में शुक्रवार को धर्माचार्य, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता के साथ महिलाएं लालपुर पाण्डेयपुर थाने पहुंचे. महंत बालक दास ने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले सरफराज और मौलाना इलियास शर्फुद्दीन के खिलाफ थाने में तहरीर दी. महंत ने लालपुर-पाण्डेयपुर प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार यादव को वीडियो दिखाकर साक्ष्य सौंपे. थाना प्रभारी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

तहरीर देने पहुंचे महंत बालक दास व अन्य लोग.
काशी धर्म परिषद के अध्यक्ष महंत बालक दास महाराज ने कहा कि 'रोज अपने देवी–देवताओं का अपमान इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा होते हुए देख रहे हैं, अब सब बर्दाश्त के बाहर हो चुका है. उन्होंने कहा कि 31 मई 2022 को टीवी चैनल पर भगवान शिव पर टिप्पणी करने वाला सरफराज और मौलाना इलियास शर्फुद्दीन खुलेआम घूम रहा है, आज तक किसी मुस्लिम धर्मगुरु ने इनके खिलाफ कुछ नहीं कहा. धैर्य के साथ लालपुर–पांडेयपुर थाने में तहरीर दी है ताकि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो सके. हमें कानून पर भरोसा है. पुलिस तत्काल इन दोनों जिहादियों को गिरफ्तार कर जेल में डाले.'


इसे भी पढ़ें-वाराणसी: काशी में शिक्षा का महाकुंभ, जुटे 300 से ज्यादा कुलपति, पीएम के सलाह का किया समर्थन

वहीं, काशी धर्म परिषद के प्रवक्ता एवं विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव श्रीगुरूजी ने कहा कि रोज अपमान करने वालों को जेल में डालो. ये भारत के दुश्मन हैं और देश को आतंकित करना चाहते है. इन आतंकियों और जिहादियों से डरने की नहीं, कानूनी रास्ते से इनको जेल भिजवाने की जरूरत है. थाने में पहुंचकर तहरीर देने वालों में कोतवाल विजयराम दास, महंत अनुराग दास, महंत महावीर दास, आत्म प्रकाश सिंह, सुभाषवादी नेता अजय सिंह, विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव अर्चना भारतवंशी, धनंजय यादव, मृत्युंजय यादव आदि लोग शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details