उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस योग दिवस काशी में बाबा विश्वनाथ संग होगा योग का महाकुंभ

21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर योग के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन इस बार पहली बार श्री काशी विश्वनाथ धाम में होने जा रहा है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 15, 2023, 10:05 PM IST

वाराणसी: 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर योग के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन इस बार पहली बार श्री काशी विश्वनाथ धाम में होने जा रहा है. 21 जून को योग महोत्सव की शुरूआत वाराणसी में होगी.

योग सप्ताह (15 से 21 जून तक) एवं नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की थीम हर घर ऑगन योग के तहत योग दिवस का आयोजन होगा. मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रत्येक स्कूल में अध्यापक कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत योग अध्यनरत छात्रों को योग कराएं व गांवों में अध्यापक योग जागरूकता रैली भी आयोजित करें. प्रतिभागियों की संख्या व फोटो आयुष कवच एप व www.upayushsociety.com वेबसाइट पर अपलोड करें. साथ ही विद्यालयों में समुचित साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराये एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक आयोजित करें. इसमें छात्रों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए.

उन्होंने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया है कि योग सप्ताह में प्रातः 06:00 से 08:00 बजे तक कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत योग कार्यक्रम अपने स्तर से आयोजित करें. साथ ही क्रीड़ा स्थलों पर योग के सम्बंध आम जनमानस को अवगत कराएं. मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/हेल्थ वेलनेस सेन्टरों पर प्रतिदिन कॉमन योग प्रोटोकॉल के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित करते हुए कहा है कि चिकित्सालयों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए.

योग जागरुकता अभियान के तहत चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाए. साथ ही आशा/एएनएम को कॉमन योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया जाए. कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सक, फार्मेसिस्ट, स्टाफनर्स, एम्बुलेंस तथा पर्याप्त औषधि की उपलब्धता के साथ चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराया जाए. क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को उन्होंने निर्देशित किया है कि तकनीकी शिक्षण संस्थानों, कृषि महाविद्यालयों, उच्च शिक्षा महाविद्यालयों, चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालयों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम तथा योग सप्ताह में प्रातः 06:00 से 08:00 बजे तक कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत योग कार्यक्रम तथा पूर्वाह्न 11:00 बजे से 01:00 बजे तक सेमिनार, आशुभाषण, पोस्टर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए.

उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि योग सप्ताह में प्रातः 06:00 से 08:00 बजे तक कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत योग कार्यक्रम प्रत्येक ग्रामसभा व ग्राम सचिवालय में ग्राम प्रधान के निगरानी में आयोजित करने को कहा. मुख्य विकास अधिकारी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में कई जून को होने वाले योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विश्वनाथ धाम में इस वर्ष एवं योग महोत्सव का आयोजन पूरे धूमधाम के साथ किया जाएगा. सारे लोग इसी स्थान पर एकजुट होकर योग करेंगे और निरोग रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः जयमाल के दौरान दूल्हे ने की ऐसी डिमांड, दुल्हन के परिजनों ने पेड़ से बांधकर पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details