वाराणसी: 2022 के चुनाव के बाद ब्रांड बन चुके बुलडोजर की डिमांड उत्तर प्रदेश में हर त्योहार पर दिखने लगी है. ऐसे में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नंदगोपाल भी अनोखे अवतार में देखने को मिल रहे हैं. ऐसा पहली बार होगा जब काशी में नंद गोपाल बुलडोजर पर सवार होकर सिंगापुर के लिए जा रहे हैं.
दरअसल ये अनोखा प्रयोग बनारस की सैकड़ों वर्ष पुरानी विश्व प्रसिद्ध कला काष्ठ कला यानी की लकड़ी के खिलौने पर हुआ है. नए प्रयोग के तहत इस बार जन्माष्टमी पर कारीगरों ने बुलडोजर पर कृष्ण भगवान की झांकी तैयार की है. यह देखने में बेहद खूबसूरत है, जिसके वजह से यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बड़ी बात यह है कि बनारस के बाजारों से लेकर दिल्ली, मुंबई समेत अन्य राज्यों तक इसके ऑर्डर मिल रहे हैं. इतना ही नहीं, सिंगापुर से भी कृष्ण भगवान की झांकी का ऑर्डर मिला है.
इसे डिजाइन करने वाली शुभी अग्रवाल ने बताया कि कृष्ण भगवान पूरे देश की रक्षा करते हैं और बुलडोजर हमारे राज्य की रक्षा कर रहा है. ऐसे में हमने लकड़ी के खिलौने में नंद गोपाल को बुलडोजर पर सवार किया है. इस डिजाइन के ऑर्डर देश-विदेश से खूब आ रहे हैं.