उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाबतपुर एयरपोर्ट पर बने पुलिस बूथ पर लटक रहा है ताला - police booth at babatpur airport

वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर बने पुलिस बूथ पर ताला लटका रहता है. बीते कुछ सप्ताह पहले सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय ने इस पुलिस बूथ का उद्घाटन किया था. पार्किंग की सुरक्षा को पहले से अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए अथॉरिटी ने बूथ का निर्माण कराया है.

उद्घाटन के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी बूथ पर लटक रहा ताला
उद्घाटन के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी बूथ पर लटक रहा ताला

By

Published : Feb 3, 2021, 1:02 PM IST

वाराणसी: बाबतपुर में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की पार्किंग एरिया की सुरक्षा के लिए बनाए गए पुलिस बूथ का उद्घाटन कुछ पहले ही हुआ है. उद्घाटन के बाद भी पुलिस बूथ पर ताला लटका रहता है.

वाहनों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है बूथ

वाराणसी एयरपोर्ट के पार्किंग क्षेत्र की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पुलिस बूथ का निर्माण कराया गया था. कुछ सप्ताह पहले सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय ने इस पुलिस बूथ का उद्घाटन किया था. पार्किंग की सुरक्षा को पहले से अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए अथॉरटी ने बूथ का निर्माण कराया है. एयरपोर्ट से चलने वाले डग्गामार वाहनों के चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं. इसकी शिकायत अधिकारियों को मिल रही थी. इसके चलते पुलिस बूथ बनाया गया था. उद्घाटन के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी बूथ का ताला नहीं खुला है.

सीओ पिंडरा अभिषेक पांडे ये बोले

सीओ पिंडरा अभिषेक पांडे से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस बूथ को वीआईपी मूवमेंट्स और रात्रि के लिए बनाया गया है. एसओ फूलपुर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कल (बुधवार) से किसी एक पुलिसकर्मी की तैनाती वहां कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details