उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी पुलिस ने शातिर चेन स्नैचर को दबोचा - chain snatcher arrested

वाराणसी पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने एक शातिर चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के कब्जे से हथियार सहित नगदी और माल बरामद हुए हैं.

पुलिस के गिरफ्त में चेन स्नैचर.
पुलिस के गिरफ्त में चेन स्नैचर.

By

Published : Oct 10, 2020, 10:07 AM IST

वाराणसी:लक्सा पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने चेन स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. शातिर अभियुक्त का नाम दिनेश सिंह उर्फ सोनू है. पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस, 12720 रुपये नगद, दो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक बरामद किया है.

वाराणसी में एसएसपी के आदेश पर अपराध एवं अपराधियों रक लगाम कसने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में लक्सा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडेय ने बताया कि गुरुवार की रात वह लक्सा पुलिस के साथ क्षेत्र में मौजूद थे. इस दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि शातिर अभियुक्त दिनेश सिंह उर्फ सोनू रेवड़ी तालाब क्षेत्र में मौजूद है. उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम और लक्सा पुलिस ने छापेमारी कर सोनू को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने 31 अगस्त 2020 को थाना क्षेत्र में ऑटो रिक्शा में बैठी महिला के गले से चेन लूट ली थी. इस वारदात में उसके साथ उसका साथी मंडुवाडीह निवासी संजय भी शामिल था. उसी दिन दोनों ने एक और महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिए थे. बदमाश के कब्जे से तमंचा, जिंदा कारतूस, 12720 रुपये नगद, दो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक बरामद कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details