वाराणसी: प्रधानमंत्री के सांसदीय क्षेत्र में किन्नर समाज द्वारा अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की दुआएं दी है. किन्नर समाज के लोगों का कहना है देश में बहुत सी पार्टियां है किसी ने किन्नर समाज के हित के बारे में नही सोचा है. अखिलेश यादव ने बुला कर हम लोगों से बात की, हमारी समस्याओं को सुना जिससे हम लोग पार्टी की सदस्यता जॉइन की है. हम लोगों को किन्नर समाज के उत्थान के लिए किन्नर आयोग की बनाने की बात भी हुई है. जिस पर अखिलेश यादव ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सरकार बनने के बाद किन्नर आयोग का गठन करेंगे.
मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में किन्नर समाज द्वारा सलमान चौधरी के नेतृत्व में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें मीडिया से बात करते हुए सलमान चौधरी ने कहा कि हमारी दुआएं हैं कि 2022 विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की सरकार बने. सलमान चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सरकार के अनुसार किन्नर समाज के डेढ़ लाख लोग हैं. जो इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में मदद करेंगे, इसके लिए हम लोग प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी जाएंगे.