उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश अपना नाम ट्विटर यादव और प्रियंका ट्विटर वाड्रा रख लें: केशव मौर्य - वाराणसी

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने हैदराबाद की घटना को निंदनीय बताते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

etv bharat
केशव प्रसाद मौर्य ने कसा तंज.

By

Published : Dec 1, 2019, 2:18 PM IST

वाराणसी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि जिस तरह से अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी वाड्रा ट्वीट कर रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि उनका नाम बदलकर ट्विटर यादव और प्रियंका गांधी का नाम ट्विटर वाड्रा कर देना चाहिए. उन्हें केवल ट्वीट करना, जमीनी हकीकत को न समझना और देश-दुनिया की प्रगति का आंकलन किए बिना कुछ भी बोल देना यह चर्चा में बने रहने के लिए ही किया जाता है.

केशव प्रसाद मौर्य ने कसा तंज.

इसे भी पढ़ें-कार्यकर्ताओं पर चल रहा मायावती का हंटर, संगठन पर पड़ रहा नकारात्मक असर

हैदराबाद में दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को उन्होंने बेहद निंदनीय बताते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह देश इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा. वहीं बिहार में गठबंधन को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आगे देखते रहिए बहुत अच्छी स्थिति के साथ भारतीय जनता पार्टी आ रही है. उन्होंने कहा कि हमारा जो गठबंधन यहां पर है, वही गठबंधन हमारा और भी मजबूती से आएगा. हम फिर से जीत हासिल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details