वाराणसी:आज सावन का पहला सोमवार है और काशी पूरी तरह से शिव की भक्ति में डूबी दिख रही है कांवड़ यात्री भी बाबा भोले की भक्ति के रंग में पूरी तरह से रंगे नजर आ रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच कुछ कांवड़िया ऐसे भी दिखे जो भोले के साथ पीएम मोदी और सीएम योगी की दीवानगी में भी पूरी तरह से डूबे नजर आए. बड़ी संख्या में काशी पहुंचे कांवड़ियों में कई ऐसे कांवड़िया भी शामिल हैं जो पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी स्पेशल टीशर्ट पहनकर भोलेनाथ की भक्ति करने पहुंचे हैं.
काशी में बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने के लिए लाइन में 'मोदी-योगी'
सोमवार को काशी में शिव भक्ति में डूबे श्रद्भालु. कांवड़िया पीएम मोदी और सीएम योगी के फोटो लगी स्पेशल टीशर्ट पहने हुए दिखे. उनका कहना है प्रशासन द्वारा मुहैया कराई गई सुविधाओं से वे बेहद खुश हैं. अपने प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने का यह उनका तरीका है.
कांवरियों को चढ़ा योगी- मोदी का रंग
भक्ति के रंग में डूबे कांवड़ यात्री-
- सावन के पहले सोमवार में आज यानी सोमवार को काशी पूरी तरह से शिव भक्ति में डूबा है.
- पहले सोमवार को कांवड़ियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही.
- भोले बाबा के साथ पीएम मोदी और सीएम योगी की दीवानगी में भी कांवड़िया पूरी तरह से डूबे नजर आए.
- बहुत से कांवड़ यात्री पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी जी स्पेशल टीशर्ट पहनकर भोलेनाथ की भक्ति करने पहुंचे हैं
- प्रदेश सरकार की जबरदस्त सुविधाएं मुहैया कराने की घोषणा के बाद कांवरिया बेहद खुश हैं.
योगी मोदी राज में कांवड़ियों को जिस तरह से सुविधाएं दी जा रहे हैं, इसलिए हम सभी पीएम मोदी और सीएम योगी की स्पेशल टीशर्ट पहनकर आएं हैं. बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने और अपने प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने का हमारा यह अपना ही तरीका है.
-कांवड़िया