उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी विश्वनाथ ने VIP दर्शन से कमाए 6 करोड़ - कमिश्नर वाराणसी मंडल

वाराणसी में बहुत से श्रद्धालु काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आते हैं. काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए मंदिर प्रशासन ने एक योजना तैयार की है. इस योजना का नाम सुगम दर्शन प्रणाली दिया गया है. इसमें भक्त 500 रुपये का टिकट लेकर बिना लाइन में लगे वीआईपी दर्शन कर सकते हैं.

500 रुपये में करिए काशी विश्वनाथ के दर्शन.

By

Published : Jul 13, 2019, 10:58 AM IST

Updated : Jul 13, 2019, 11:12 AM IST

वाराणसी:जिनके दर पर कोई मुरादों को पूरा करने की कामना लेकर पहुंचता है तो कोई धन-दौलत कमाने की इच्छा लेकर, लेकिन सबकी झोली भरने वाले भोलेनाथ अब हर साल 6 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आमदनी कर रहे हैं. काशी विश्वनाथ में मिलने वाली सुविधाओं में वृद्धि के बाद यहां उपलब्ध सुगम दर्शन योजना ने विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की आमदनी को हर साल 6 करोड़ रुपए बढ़ा दिया है.

500 रुपये में करिए काशी विश्वनाथ के दर्शन.

सुगम दर्शन प्रणाली से विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की हो रही आमदनी

  • केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण का प्लान तैयार हुआ था.
  • एक ऐसा स्पेशल काउंटर शुरू किया गया जो मंदिर आने वाले भक्तों को बिना लाइन में लगे वीआईपी दर्शन कराने के लिए है.
  • इस 'सुगम दर्शन प्रणाली' में 500 रुपये प्रति व्यक्ति का टिकट लेना पड़ता है.
  • एक शास्त्री टिकट लेने वाले को अपने साथ दर्शन करवाने के लिए मंदिर ले जाता है.
  • दर्शन करके लौटने के बाद देसी घी के लड्डू का प्रसाद भी दिया जाता है.
  • इस योजना के बाद से हर महीने 50 लाख रुपये की अतिरिक्त आमदनी विश्वनाथ मंदिर को होनी शुरू हो गई.

मंदिर प्रशासन को होने वाली हर माह की 50 लाख रुपए की अतिरिक्त आमदनी का इस्तेमाल भी दर्शन करने आने वाले लोगों के लिए सुविधाओं को बढ़ाने में किया जा रहा है. विश्वनाथ मंदिर की तरफ से इस सुविधा के लिए फीडबैक में 98% लोगों ने इस सुविधा को बहुत ही बेहतर बताया है. इस अतिरिक्त इनकम के बाद विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में सुविधाएं भक्तों के लिए दी जा रही है. पूरे मंदिर परिसर में टीन शेड लगाया गया है, कूलर लगाए गए हैं और पीने गए ठंडे पानी की व्यवस्था की जा रही है.
-दीपक अग्रवाल, कमिश्नर, वाराणसी मंडल

Last Updated : Jul 13, 2019, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details