वाराणसी: काशी की पौराणिक संग आधुनिकता के समावेशन की तस्वीर को विश्व पटल पर पहुंचाने के लिए काशी में टूरिस्ट कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा. पर्यटन विभाग के द्वारा विश्वनाथ धाम के माह भर के उत्सव में इस कॉन्क्लेव का आयोजन होगा. इसमें लगभग पूरे देश से लगभग 500 टूरिस्ट ऑपरेटर, ब्लॉगर, राइटर भाग लेंगे और काशी की बदलती छवि को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाया जाएगा.
पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद एक माह तक चलने वाले महाउत्सव के तहत वाराणसी जनपद में टूरिस्ट कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा. इसमें पूरे देश से 200 से ज्यादा टूरिस्ट ऑपरेटर, एसोसिएशन मेंबर, ब्लॉगर, राइटर को बुलाया जाएगा, जिससे उन्हें बदलते काशी की तस्वीर दिखाई जा सके.
इसमें काशी की पौराणिकता से लेकर के उसके आधुनिक सफर के बारे में बताया जाएगा, जिससे सभी लोग काशी के बारे में जान सके और आधुनिक काशी को एक नया नजरिया दे सकें. उन्होंने बताया कि इस कॉन्क्लेव में पूर्वांचल के टूरिज्म पर जोर दिया जाएगा. इसके लिए आसपास के लोकल टूरिस्ट ऑपरेटर को भी बुलाया जा रहा है, उन सभी लोगों से उत्तर प्रदेश के टूरिज्म को बढ़ावा देने पर चर्चा की जाएगी.