उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के खिलाफ पिछले 6 दिनों से जारी धरना प्रदर्शन

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में संस्कृत धर्म विज्ञान संकाय के छात्र अल्पसंख्यक असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के खिलाफ पिछले 6 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है. साथ ही प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बीएचयू प्रशासन ने उनके ऊपर हमला कराया था.

छात्रों का धरना प्रदर्शन.

By

Published : Nov 13, 2019, 9:18 AM IST

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पिछले 6 दिनों से संस्कृत धर्म विज्ञान संकाय के छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे है. दरअसल यह प्रदर्शन अल्पसंख्यक असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के विरोध में किया जा रहा है. साथ ही प्रदर्शनकारियों छात्रों का आरोप है कि बीएचयू प्रशासन ने मंगलवार देर शाम उनके ऊपर हमला कराया था. वहीं प्रदर्शनकारियों ने असिस्टेंट प्रोफेसर को बर्खास्त किए जाने की मांग की.

छात्रों का धरना प्रदर्शन.

संस्कृत धर्म विज्ञान संकाय के छात्रों का प्रदर्शन
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पिछले 6 दिनों से संस्कृत धर्म विज्ञान संकाय के छात्र अल्पसंख्यक असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे है. इस दौरान छात्रों ने असिस्टेंट प्रोफेसर को बर्खास्त किए जाने की मांग की. साथ ही उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक वह प्रदर्शन पर बैठे रहेंगे.

वहीं प्रदर्शनकारियों छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने धरने को समाप्त कराने के लिए प्रदर्शनकारी छात्रों पर हमला कराया, जिसके प्रदर्शनकारियों ने लिखित तहरीर दी है.

इसे भी पढ़ें-मानव हित में प्लाज्मा साइंस का अहम योगदानः वैज्ञानिक

संस्कृत धर्म विज्ञान संकाय में भ्रष्टाचार के अल्पसंख्यक असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की गई है, जिसके विरोध में वह लोग पिछले 6 दिनों से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार देर शाम बीएचयू प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों पर हमला किया, जिसमें छात्र नेता शुभम तिवारी घायल हो गए.
-चक्रपाणि ओझा, शोध छात्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details