उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज परेशान

यूपी के वाराणसी में सर सुंदरलाल चिकित्सालय में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को बिना इलाज के निराश होकर वापस जाना पड़ रहा है.

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज परेशान.

By

Published : Jul 25, 2019, 6:07 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 6:49 PM IST

वाराणसी:काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुंदर लाल चिकित्सालय में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही. इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. गनीमत यह रही कि लगातार तीन दिन से चल रही हड़ताल की मरीजों को सूचना थी, तो इसलिए आज अस्पताल में कम ही मरीज आए.

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज परेशान.
क्या है पूरा मामला
सर सुंदरलाल चिकित्सालय को पूर्वांचल का एम्स कहा जाता है. यहां बिहार से लेकर आसपास के जिलों तक के लगभग प्रत्येक दिन 5 हजार मरीज आते हैं. जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ा. इस पूरे मामले में अब तक बीएचयू के कुलपति सहित सर सुंदरलाल चिकित्सालय के एमएस ने मीडिया से बातचीत नहीं की. कई बार कॉल करने के बाद भी उन्होंने जवाब नहीं दिया.

मैं बिहार से यहां डॉक्टर को दिखाने आया था, लेकिन 2 घंटे तक लाइन में लगने के बाद जब मैं काउंटर पर पहुंचा तो कहा गया कि जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. आप बाद में आइएगा. ऐसे में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ा है.
-विपिन सिंह, मरीज

Last Updated : Jul 25, 2019, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details