उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वाराणसी: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर छात्रों को वैदिक संस्कृति से जोड़ने की तैयारी में 'इस्कॉन'

By

Published : Aug 21, 2019, 11:29 PM IST

Updated : Aug 21, 2019, 11:40 PM IST

यूपी के वाराणसी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां चल रही हैं. इस्कॉन मंदिर की ओर से जन्मोत्सव के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. इस बार जन्मोत्सव पर छात्रों को श्रीकृष्ण और वैदिक संस्कृति से जोड़ा जाएगा.

वाराणसी इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी.

वाराणसी: धर्म नगरी काशी में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. गुरुधाम स्थित अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के लिए विशेष आयोजन किया जाएगा. 23 से 25 अगस्त तक तीन दिन चलने वाले महोत्सव में छात्रों को वैदिक संस्कृति से जोड़ने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, इसके लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. साथ ही एक संबोधन कार्यक्रम भी रखा जाएगा, जिसमें छात्रों को धर्म और अध्यात्म के बारे में जानकारी दी जाएगी.

वाराणसी इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी.

कार्यक्रम की खास बातें

  • प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
  • 23 अगस्त को कीर्तन एवं भजन का कार्यक्रम रखा गया है.
  • इसके बाद देर रात्रि 7:30 बजे युवाओं के लिए जागृत कार्यक्रम रखा गया है.
  • कार्यक्रम में युवाओं को भगवान श्री कृष्ण से जुड़ने के लिए संबोधन कराया जाएगा.
  • यह पहली बार है जब इस कार्यक्रम में बनारस के सभी स्कूलों के छात्र छात्राएं सम्मिलित होंगे.
  • 24 अगस्त को स्कूली बच्चे विभिन्न झांकियां प्रस्तुत करेंगे.
  • इसके बाद कृष्ण भजन गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, कृष्ण कथा प्रवचन, कलश महाभिषेक और भोग आरती का आयोजन किया जाएगा.

भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव हम हर वर्ष मनाते हैं. इस वर्ष खास यह है कि हम इस जन्मोत्सव में युवाओं को जोड़ेंगे. स्पीच ऑन स्पीच के माध्यम से युवा भगवान से जुड़ेंगे. इसके साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा. तीन दिवसीय आयोजन में लगभग डेढ़ लाख से अधिक लोग प्रभु के दर्शन पाएंगे.
-कृष्णाचरन दास, इस्कॉन मंदिर, अध्यक्ष

Last Updated : Aug 21, 2019, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details