उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी ग्रामीण के विलय के बाद वाराणसी कमिश्नरेट में अब होंगे 3 जोन, काशी और वरूणा के साथ अब गोमती जोन भी होगा।

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट(Varanasi Police Commissionerate) का दायरा ग्रामीण क्षेत्रों तक भी फैल गया है. अब वाराणसी कमिश्नरेट में काशी, वरूणा और गोमती तीन जोन होंगे.

etv bharat
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट

By

Published : Nov 14, 2022, 6:37 PM IST

वाराणसीः वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट(Varanasi Police Commissionerate) का दायरा ग्रामीण क्षेत्रों तक भी फैल गया है. ग्रामीण पुलिस को खत्म कर अब पुलिस कमिश्नरेट के तीसरे जोन के रूप में गोमती जोन बनाया गया है. वहीं, ग्रामीण के विलय के बाद वाराणसी कमिश्नरेट में अब 3 जोन होंगे. काशी और वरूणा के साथ अब गोमती जोन भी होगा. काशी जोन में कोतवाली, दशाश्वमेध, भेलूपुर और चेतगंज सर्किल होगा, तो वहीं वरूणा जोन में कैंट, सारनाथ और रोहनियां सर्किल होगा. इसके अलावा नव सृजित गोमती जोन में पिंडरा और राजातालाब सर्किल होगा.

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट

कमिश्नरेट वाराणसी के अंतर्गत अब कुल 30 थाने होंगे. काशी जोन 13, वरुणा जोन में 10 और नव सृजित गोमती जोन में 7 थाने होंगे. शहर का रूलर इलाका पुलिस कमिश्नरेट में शामिल होने के बाद अब सर्किल (एसीपी) के पदों को भी बढ़ाया जायेगा. इसके साथ गोमती जोन में भी डीसीपी को जोन का प्रमुख अधिकारी बनाया जायेगा.

वाराणसी कमिश्नरेट के काशी जोन में कोतवाली, रामनगर, आदमपुर, महिला थाना, लंका, भेलूपुर, चितईपुर, दशाश्वमेध, लक्सा, चौक, चेतगंज, जैतपुरा और सिगरा थाने हैं. वरुणा जोन में कैंट, शिवपुर, लालपुर पांडेयपुर, सारनाथ, चौबेपुर, चोलापुर, पर्यटक थाना, रोहनियां, मंडुवाडीह और लोहता थाने हैं. वहीं, नवसृजित गोमती जोन जो पहले ग्रामीण क्षेत्र हुआ करता था. अब उसमें बड़ागांव, फूलपुर, सिंधौरा, राजातालाब, मिर्जामुराद, कपसेठी और जंसा थाने हैं.

पढ़ेंः बनारस पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम के विस्तार की क्यों पड़ी जरूरत

ABOUT THE AUTHOR

...view details