वाराणसीः वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट(Varanasi Police Commissionerate) का दायरा ग्रामीण क्षेत्रों तक भी फैल गया है. ग्रामीण पुलिस को खत्म कर अब पुलिस कमिश्नरेट के तीसरे जोन के रूप में गोमती जोन बनाया गया है. वहीं, ग्रामीण के विलय के बाद वाराणसी कमिश्नरेट में अब 3 जोन होंगे. काशी और वरूणा के साथ अब गोमती जोन भी होगा. काशी जोन में कोतवाली, दशाश्वमेध, भेलूपुर और चेतगंज सर्किल होगा, तो वहीं वरूणा जोन में कैंट, सारनाथ और रोहनियां सर्किल होगा. इसके अलावा नव सृजित गोमती जोन में पिंडरा और राजातालाब सर्किल होगा.
कमिश्नरेट वाराणसी के अंतर्गत अब कुल 30 थाने होंगे. काशी जोन 13, वरुणा जोन में 10 और नव सृजित गोमती जोन में 7 थाने होंगे. शहर का रूलर इलाका पुलिस कमिश्नरेट में शामिल होने के बाद अब सर्किल (एसीपी) के पदों को भी बढ़ाया जायेगा. इसके साथ गोमती जोन में भी डीसीपी को जोन का प्रमुख अधिकारी बनाया जायेगा.