उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद दिनेश लाल यादव बोले- विपक्ष ईवीएम का रोना रोता रह जाएगा, जो बचे किले हैं वह भी ढह जाएंगे

आजमगढ़ से भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वाराणसी (Dinesh Lal Yadav Varanasi) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की.

े्पप
ि्ेप

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 11:59 AM IST

वाराणसी पहुंचे सांसद दिनेश लाल यादव.

वाराणसी : आजमगढ़सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ एक कार्यक्रम में शिरकत करने सोमवार को वाराणसी पहुंचे. सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि पूरे देश को इस पल का इंतजार था. मुझे भी बचपन से इंतजार था. सदी का यह सबसे बड़ा काम होने जा रहा है. हम लोग बहुत खुश है. पूरी दुनिया में हर्ष का माहौल है.

विपक्ष पर तंज कसते हुए सांसद ने शायराना अंदाज में कहा कि 'विपक्ष ईवीएम का रोना रोते रह जाएंगे, बचे कुचे जो किले हैं उनके, सब ढह जाएंगे, 400 सीट जीतकर 2024 में फिर मोदी ही आएंगे'. सांसद ने कहा कि जो प्रभु श्रीराम की महिमा को समझते थे, वह लोग राम का मंदिर बनाने के लिए कई वर्षों से संघर्ष कर रहे थे. विपक्ष राममंदिर के विरोध में बात करता था. रामचरितमानस के विरोध में बात करता है. ऐसे लोगों को सदबुद्धि की आवश्यकता ज्यादा है. समाजवादी पार्टी के लोगों को प्राण प्रतिष्ठा में जाने को लेकर सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने कहा कि सबको वहां जाना चाहिए चाहे, वह सपा हो, बसपा हो या अन्य कोई दल का हो. राम तो सबमें बसते हैं. जहां पूरी दुनिया का ज्ञान खत्म होता है, वहां से श्रीराम का ज्ञान शुरू होता है.

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों पर कहा कि मुझे लगता है कि हर व्यक्ति की अपनी अपनी आस्था है. स्वामी प्रसाद मौर्य जो भी बयान दे रहे हैं वह उनकी समझ है. मुझे तो बस यही लगता है कि प्रभु श्रीराम उनको भी सदबुद्धि देंगे. वह थोड़ा भी आध्यात्म, साधना, पूजा पाठ पर विश्वास रखेंगे और ध्यान लगाना शुरू करेंगे तो उन्हें पता चलेगा कि यह पूरी दुनिया तो झूठ है सच तो सिर्फ राम हैं. I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक को लेकर सांसद ने कहा कि मुझे लगता है कि वह कितना भी बैठक कर लें, उससे कुछ होने वाला नहीं है. इन लोगों ने गठबंधन तो बना लिया है लेकिन इन्हें पता ही नही कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा. पहले वह चेहरा तय कर लेते तो उन्हें आसानी होती लेकिन उनसे तो ऐसा होगा नहीं. सब लुटेरे मिलकर चाह रहे हैं कि एक ईमानदार प्रधानमंत्री को रोकें लेकिन यह देश जान चुका है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश आगे बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें :यहां के हम टाइगर! किसान के घर की दीवार पर 8 घंटे बैठा रहा बाघ, धूप में आराम फरमाया; VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details