वाराणसी : आजमगढ़सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ एक कार्यक्रम में शिरकत करने सोमवार को वाराणसी पहुंचे. सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि पूरे देश को इस पल का इंतजार था. मुझे भी बचपन से इंतजार था. सदी का यह सबसे बड़ा काम होने जा रहा है. हम लोग बहुत खुश है. पूरी दुनिया में हर्ष का माहौल है.
विपक्ष पर तंज कसते हुए सांसद ने शायराना अंदाज में कहा कि 'विपक्ष ईवीएम का रोना रोते रह जाएंगे, बचे कुचे जो किले हैं उनके, सब ढह जाएंगे, 400 सीट जीतकर 2024 में फिर मोदी ही आएंगे'. सांसद ने कहा कि जो प्रभु श्रीराम की महिमा को समझते थे, वह लोग राम का मंदिर बनाने के लिए कई वर्षों से संघर्ष कर रहे थे. विपक्ष राममंदिर के विरोध में बात करता था. रामचरितमानस के विरोध में बात करता है. ऐसे लोगों को सदबुद्धि की आवश्यकता ज्यादा है. समाजवादी पार्टी के लोगों को प्राण प्रतिष्ठा में जाने को लेकर सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने कहा कि सबको वहां जाना चाहिए चाहे, वह सपा हो, बसपा हो या अन्य कोई दल का हो. राम तो सबमें बसते हैं. जहां पूरी दुनिया का ज्ञान खत्म होता है, वहां से श्रीराम का ज्ञान शुरू होता है.